Khabarwala 24 News New Delhi : Redmi A5 5G Price अगर आप 10 हजार से 20 रुपये के बजट में फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपके लिए बेहद अच्छी डील लेकर आए हैं। नया फोन खरीदने के लिए आपको 10 से 20 हजार रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे। आप इससे भी कम कीमत पर नया फोन खरीद सकते हैं। आप 8 हजार रुपये से भी कम कीमत में 128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। दरअसल, रेडमी के नए स्मार्टफोन पर पहली सेल के दौरान भारी छूट मिल रही है और जेब पर ज्यादा बोझ भी नहीं पड़ेगा। फ्लिपकार्ट पर रेडमी ए5 फोन को 2500 रुपये के सीधे डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है।
पहली सेल में सबसे सस्ता Redmi A5 5G Price
Redmi A5 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन 3GB+64GB और 4GB+128GB ऑप्शन के साथ आता है। दोनों की कीमतें कम हैं और ये स्मार्टफोन 10 हजार रुपये से कम में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। Redmi A5 को लॉन्च कीमत से 2500 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है।
रेडमी A5 की कीमत और ऑफर्स (Redmi A5 5G Price)
Redmi A5 के 3GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये की जगह 6,499 रुपये है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर 27% छूट के साथ लिस्टेड है। जबकि, इसके टॉप वेरिएंट 4GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये की जगह 7,499 रुपये हो गई है। इस फोन की कीमत पर 25% की छूट मिल रही है।
क्रेडिट कार्ड पर 5% तक की छूट (Redmi A5 5G Price)
बैंक ऑफर के बाद इसकी कीमत और भी कम हो सकती है। रेडमी ए5 को अधिक छूट के साथ खरीदने के लिए आप बैंक कार्ड ऑफर भी लागू कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% तक की छूट मिल रही है। यह बैंक ऑफर दो वेरिएंट के लिए उपलब्ध है।
रेडमी A5 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन (Redmi A5 5G Price)
डिस्प्ले- 6.88 इंच एचडी+ डिस्प्ले
रियर कैमरा- 32MP
फ्रंट कैमरा- 8MP सेल्फी कैमरा
बैटरी- 5200 एमएएच
प्रोसेसर- T7250 प्रोसेसर