CLOSE AD

Animal रणबीर कपूर की एनिमल हुई 450 करोड़ के पार, ‘दंगल’ और ‘गदर 2’ को 12 वें दिन चटाई धूल, जानिए फिल्म का कलेक्शन

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: Animal रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल (Animal )को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 12 दिन बीत चुके हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी भी धमाल मचा रही है। हालांकि फिल्म की कमाई में दूसरे सोमवार से गिरावट भी दर्ज की जा रही है। इसके बावजूद एनिमल अपनी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बनाए हुए है।

12 वें दिन भारत में कितना एनिमल ने किया कलेक्शन ?(Animal)

एनिमल (Animal) की दहाड़ से देशभर के सिनेमाघर गूंज रहे हैं और इस फिल्म का क्रेज अब भी दर्शकों के सिर पर चढा हुआ है। इसी के साथ एनिमल को देखने के लिए रिलीज के 12 दिनों बाद भी सिनेमाघरों में भारी भीड़ नजर आ रही है। फिल्म की कमाई की बात करे तो एनिमल ने रिलीज के 11 वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 13.85 करोड़ का कलेक्शन किया था।

यह भी पढ़े: Animal ने रचा 10 वें दिन इतिहास, दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनी फिल्म, तोड़ा ‘पठान’-‘जवान’, ‘दंगल’ का रिकॉर्ड

वहीं अब फिल्म की रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक एनिमल ने रिलीज के 12 वें दिन 13 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। इसी के साथ एनिमल (Animal) की 12 दिनों की कुल कमाई अब 458.12 करोड़ रुपये हो गई है।

वर्ल्डवाइड एनिमल ने कितना कलेक्शन किया?(Animal)

एनिमल (Animal)देश ही नहीं दुनियाभर में धूम मचा रही है। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो एनिमल ने 11 दिनों 737.98 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। उधर रणबीर कपूर की फिल्म के रिलीज के 12 वें दिन वर्ल्डवाइड 750 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है।

तोड़ा आमिर-सनी की फिल्म का रिकॉर्ड (Animal)

एनिमल बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है और तमाम फिल्मों के रिकॉर्ड भी ब्रेक कर रही है। वहीं अब इस फिल्म ने रिलीज के 12 वें दिन 13 करोड़ का कलेक्शन कर सनी देओल की ‘गदर 2’ से लेकर आमिर खान की ‘दंगल’ तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इन फिल्मों की 12 वें दिन की कमाई की बात करें तो एनिमल ने 12 वें दिन 13 करोड़ का कलेक्शन किया है। गदर 2 ने 12 वें दिन 12.1 करोड़ का कलेक्शन किया था। दंगल का 12 वें दिन का कलेक्शन 9.81 करोड़ रहा।

Animal रणबीर कपूर की एनिमल हुई 450 करोड़ के पार, 'दंगल' और 'गदर 2' को 12 वें दिन चटाई धूल, जानिए फिल्म का कलेक्शन Animal रणबीर कपूर की एनिमल हुई 450 करोड़ के पार, 'दंगल' और 'गदर 2' को 12 वें दिन चटाई धूल, जानिए फिल्म का कलेक्शन Animal रणबीर कपूर की एनिमल हुई 450 करोड़ के पार, 'दंगल' और 'गदर 2' को 12 वें दिन चटाई धूल, जानिए फिल्म का कलेक्शन Animal रणबीर कपूर की एनिमल हुई 450 करोड़ के पार, 'दंगल' और 'गदर 2' को 12 वें दिन चटाई धूल, जानिए फिल्म का कलेक्शन Animal रणबीर कपूर की एनिमल हुई 450 करोड़ के पार, 'दंगल' और 'गदर 2' को 12 वें दिन चटाई धूल, जानिए फिल्म का कलेक्शन Animal रणबीर कपूर की एनिमल हुई 450 करोड़ के पार, 'दंगल' और 'गदर 2' को 12 वें दिन चटाई धूल, जानिए फिल्म का कलेक्शन Animal रणबीर कपूर की एनिमल हुई 450 करोड़ के पार, 'दंगल' और 'गदर 2' को 12 वें दिन चटाई धूल, जानिए फिल्म का कलेक्शन

Add
Add

Animal रणबीर कपूर की एनिमल हुई 450 करोड़ के पार, 'दंगल' और 'गदर 2' को 12 वें दिन चटाई धूल, जानिए फिल्म का कलेक्शन Animal रणबीर कपूर की एनिमल हुई 450 करोड़ के पार, 'दंगल' और 'गदर 2' को 12 वें दिन चटाई धूल, जानिए फिल्म का कलेक्शन Animal रणबीर कपूर की एनिमल हुई 450 करोड़ के पार, 'दंगल' और 'गदर 2' को 12 वें दिन चटाई धूल, जानिए फिल्म का कलेक्शन Animal रणबीर कपूर की एनिमल हुई 450 करोड़ के पार, 'दंगल' और 'गदर 2' को 12 वें दिन चटाई धूल, जानिए फिल्म का कलेक्शन Animal रणबीर कपूर की एनिमल हुई 450 करोड़ के पार, 'दंगल' और 'गदर 2' को 12 वें दिन चटाई धूल, जानिए फिल्म का कलेक्शन Animal रणबीर कपूर की एनिमल हुई 450 करोड़ के पार, 'दंगल' और 'गदर 2' को 12 वें दिन चटाई धूल, जानिए फिल्म का कलेक्शन Animal रणबीर कपूर की एनिमल हुई 450 करोड़ के पार, 'दंगल' और 'गदर 2' को 12 वें दिन चटाई धूल, जानिए फिल्म का कलेक्शन Animal रणबीर कपूर की एनिमल हुई 450 करोड़ के पार, 'दंगल' और 'गदर 2' को 12 वें दिन चटाई धूल, जानिए फिल्म का कलेक्शन Animal रणबीर कपूर की एनिमल हुई 450 करोड़ के पार, 'दंगल' और 'गदर 2' को 12 वें दिन चटाई धूल, जानिए फिल्म का कलेक्शन Animal रणबीर कपूर की एनिमल हुई 450 करोड़ के पार, 'दंगल' और 'गदर 2' को 12 वें दिन चटाई धूल, जानिए फिल्म का कलेक्शन

-Advertisement-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-