CLOSE AD

Ramleela अधर्म पर हुई धर्म की जीत, धू-धूंकर जल उठा रावण

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Ramleela Khabarwala 24 News Hapur : बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक विजय दशमी पर अहंकारी दशानन का धमंड चूर-चूर हो गया। जो रावण धमड़ में चूर होकर ठहाके लगा रहा था, राम के बाण मारते ही वह पलभर में आग की लपटों से घिर गया। कुछ ही देर में रावण का पुतला पटाखों की आवाज के साथ धराशाई हो गया। रावण दहन के साथ ही लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। बुराई पर अच्छाई की जीत पर खुशी मनाई।

Ramleela 1
Ramleela 1

श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में चल रही रामलीला के दौरान बुधवार तडक़े रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। भगवान श्रीराम का तीर लगते ही बुराई का प्रतीक दशानन धू-धू कर जल उठा। बुराई पर अच्छाई की जीत होते ही हजारों लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के विशालकाय पुतले जल कर राख हो गए और समूचा वातावरण जय श्रीराम के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। इस दौरान रंग-बिरंगी आतिशबाजी की गई, जिसका हजारों लोगों ने आनंद लिया।

मेले में रात भर उमड़ा सैलाब (Ramleela)

वहीं, रामलीला का मंचन देखने के लिए रामलीला मैदान में मंगलवार रातभर जनसैलाब उमड़ रहा। रात भर महिला, पुरुषों और बच्चों की भीड़ लगी रही। बुधवार सुबह पुतलों के दहन के बाद दर्शक अपने घरों को लौटने शुरू हो गए। मेले में सबसे अधिक ग्रामीण मौजूद थे। पुलिस और प्रशासन के अफसर रात भर मुस्तैद रहे, जो रात भर व्यवस्था को संभाले रहे।

Ramleela अधर्म पर हुई धर्म की जीत, धू-धूंकर जल उठा रावण Ramleela अधर्म पर हुई धर्म की जीत, धू-धूंकर जल उठा रावण Ramleela अधर्म पर हुई धर्म की जीत, धू-धूंकर जल उठा रावण Ramleela अधर्म पर हुई धर्म की जीत, धू-धूंकर जल उठा रावण Ramleela अधर्म पर हुई धर्म की जीत, धू-धूंकर जल उठा रावण Ramleela अधर्म पर हुई धर्म की जीत, धू-धूंकर जल उठा रावण Ramleela अधर्म पर हुई धर्म की जीत, धू-धूंकर जल उठा रावण Ramleela अधर्म पर हुई धर्म की जीत, धू-धूंकर जल उठा रावण Ramleela अधर्म पर हुई धर्म की जीत, धू-धूंकर जल उठा रावण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News