Khabarwala 24 News New Delhi: QUIZ General Knowledge जैसा कि हम जानते हैं कि जीवन में सामान्य ज्ञान का होना व साथ ही शार्प माइंड होना कितना जरूरी है। देश व दुनिया में बड़ी-बड़ी परीक्षाओं में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछ लिए जाते हैं. स्कूलों में तो GK पढ़ाई ही जाती है, लेकिन ना सिर्फ बच्चे बल्कि बड़ों को भी जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स आदि की जानकारी होनी चाहिए।
हम जनरल नॉलेज के सवालों के अलावा पहेलियां भी लेकर आए हैं, जिन्हें आपको सुलझाना होगा. इसलिए ही हम कह रहे हैं कि शार्प माइंड भी होना बेहद जरूरी है, जिससे आप पहेली भी सुलझा सकें। तो आइए, नीचे दिए गए तमाम सवालों के आंसर तलाशते हैं।
सवाल 1 – बताएं आखिर नासिक शहर किस नदी के किनारे बसा हुआ है? (QUIZ General Knowledge)
जवाब 1 – बता दें कि नासिक शहर गोदावरी नदी के किनारे बसा हुआ है।
सवाल 2 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर महात्मा गांधी की हत्या किस वर्ष हुई थी?
जवाब 2 – दरअसल, महात्मा गांधी की हत्या 1948 में नाथूराम गोडसे द्वारा की गई थी।
सवाल 3 – बताएं भारत छोड़ो आंदोलन 1942 में किस तारीख को शुरू हुआ था? (QUIZ General Knowledge)
जवाब 3 – बता दें कि भारत छोड़ो आंदोलन ९ अगस्त, 1942 को शुरू हुआ था।
सवाल 4 – क्या आप जानते हैं कि वो कौन सा एकमात्र देश है, जिसने तंबाकू पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है?
जवाब 4 – दरअसल, भूटान वो एकमात्र ऐसा देश है, जिसने तंबाकू पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है।
सवाल 5 – बताएं आखिर हम राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाते हैं? (QUIZ General Knowledge)
जवाब 5 – दरअसल, हम 25 जनवरी को हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाते हैं।
सवाल 6 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर Pakistan का नाम पाकिस्तान किसने रखा था?
जवाब 6 – बता दें कि पाकिस्तान आंदोलन के कार्यकर्ता चौधरी रहमत अली ने 1933 में Pakistan का नाम पाकिस्तान रखा था।
Disclaimer- Khabarwala 24 News इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है। हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं।