New Parliament : अखंड भारत का नक्शा … जानिए नए संसद भवन में क्या है खास

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

New Parliament Khabarwala24News New Delhi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को देश के नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि नए संसद भवन को देखकर हर भारतीय गौरव से भरा हुआ है। इस भवन में विरासत भी है, वास्तु भी, कला भी है, कौशल भी है। इसमें संस्कृति भी, संविधान के स्वर भी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इस नए भवन में देश के अलग-अलग हिस्सों की विविधता को समाहित किया है।

New parliament
New parliament

क्या क्या है देश की नई संसद में

देश की नई संसद में अखंड भारत का नक्शा, अंबेडकर-सरदार पटेल और चाणक्य की प्रतिमा समेत कई ऐसी चीजें उकेरी गई हैं, जिन्हें देखकर देशवासियों को अपनी संस्कृति पर गर्व हो। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि लोकसभा का आंतरिक हिस्सा राष्ट्रीय पक्षी मोर पर आधारित है, जबकि राज्यसभा का हिस्सा राष्ट्रीय फूल कमल पर आधारित है और संसद के प्रांगण में राष्ट्रीय वृक्ष बरगद भी है।

 

संगठन मंत्री बीएल संतोष ने क्या किया ट्वीट

भाजपा के संगठन मंत्री बीएल संतोष ने ट्वीट कर कहा कि संसद के अंदर की कुछ झलकियां, यह एक बिल्डिंग ही नहीं है, यह भारत की गर्वित सभ्यता को आगे बढ़ाने वाला है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार। बीएल संतोष ने अपने ट्वीट में उन तस्वीरों को भी शेयर किया है.

New parliament1
New parliament1

संविधान की कापी रखी जाएगी

नई संसद में संविधान हॉल भवन के बीचोंबीच बना हुआ है। इसके ऊपर अशोक स्तंभ लगा हुआ है। बताया गया कि इस हॉल में संविधान की कॉपी रखी जाएगी। साथ ही महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सुभाषचंद्र बोस समेत देश के प्रधानमंत्रियों की बड़ी तस्वीरें भी लगाई गई हैं।

New parliament
New parliament

कितनी सीट हैं नए संसद भवन में

नए संसद भवन को तिकोने आकार में डिजाइन किया गया है। अभी लोकसभा में 590 और राज्‍यसभा में 280 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। जबकि नए संसद भवन की लोकसभा में 888 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम है। नई राज्‍यसभा में 384 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336से ज्‍यादा लोगों के बैठने की क्षमता है। दोनों सदनों के जॉइंट सेशन के वक्त लोकसभा में ही 1272 से ज्यादा सांसद साथ बैठ सकते हैं।

spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-