CLOSE AD

Mathura LokSabha Seat खेत में पहुंची हेमा मालिनी, काटी गेहूं की फसल; तस्वीरें वायरल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Mathura: Mathura LokSabha Seat मथुरा से लोकसभा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 प्रचार में जुटी हुई हैं। गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान हेमा मालिनी किसानों के बीच पहुंच गईं, जहां उन्होंने चिलचिलाती धूप में हाथों में हंसिया लेकर खेतों में उतर गई और गेहूं की फसल काटते हुए दिखाई दीं।

हेमा मालिनी को देख हैरान हुए किसान (Mathura LokSabha Seat)

अभिनेत्री हेमा मालिनी ने किसानों के बीच खेतों में फसल काटने की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वो कांजीवरम साड़ी पहनकर तपती दोपहरी में किसानों के साथ फसल काटते दिख रही हैं। किसान भी अचानक अपने बीच हेमा मालिनी को देखकर हैरान रह गए हैं। हेमा मालिनी ने इस दौरान हाथों में फसल काटने वाला हंसिया लेकर गेहूं काटा और खूब फोटो भी खिंचाए।

यह कही बात, शेयर की फोटो (Mathura LokSabha Seat)

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए भाजपा सांसद ने लिखा, ‘आज मैं किसानों के साथ बातचीत करने के लिए खेतों में गईं, जिनसे से मैं पिछले दस सालों से नियमित रूप से मिल रही हूं. उनके बीच मुझे बहुत अच्छा लगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि मैं उनके साथ पोज दूं, जो मैंने किया.।’
हेमा मालिनी ने इस दौरान खेतों में मौजूद किसानों से बात की और महिलाओं के साथ भी फोटो भी खिंचाए। उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। हेमा मालिनी इससे पहले भी 2019 को लोकसभा चुनाव में इसी तरह किसानों के साथ दिखाई दी थी। इस दौरान वो गर्मी के दिनों में खेतों में फसल काटते हुए दिखाई दी थी। हालांकि तब विपक्षी दलों ने इन पर सवाल भी उठाए थे और कहा कि वो चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर रही है।

मथुरा से दो बार से सांसद हैं हेमा मालिनी (Mathura LokSabha Seat)

अभिनेत्री हेमामालिनी लगातार दो बार से इस सीट से सांसद रही है। भाजपा ने इस बार भी उन्होंने लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है। दूसरी तरफ सपा-कांग्रेस गठबंधन में ये सीट कांग्रेस के खाते में आई है। कांग्रस ने यहां से मुकेश धनगर को टिकट दिया है जबकि बसपा से सुरेश सिंह मैदान में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News