Lucknow News Khabarwala 24 News Hapur(साहिल अंसारी): अगस्त क्रांति दिवस की पूर्व संध्या पर 8 अगस्त 2023 मंगलवार को लखनऊ प्रदेश मुख्यालय से उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया जो राजीव चौक (कांग्रेस मुख्यालय 10माल एवेन्यू)से प्रारंभ होकर जीपीओ गांधी प्रतिमा से होकर परिवर्तन चौक होते हुए शहीद स्मारक पर पहुंचा।
इस आयोजन में कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक लाल जी देसाई भी शामिल रहे। उन्होंने कहां की सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने से एक बात तो साफ हो गई है कि सच परेशान तो हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता। उन्होंने 2024 के चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं से खुद को झोंक देने की अपील भी की।
कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद पांडे ने कहा की जनता केंद्र की सत्ताधारी सरकार की कारगुजारीओं से अब पूरी तरह वाकिफ हो चुकी है मणिपुर के मामले पर वहां की बीजेपी की राज्य सरकार और केंद्र सरकार पूरी तरह नाकाम साबित रहे हैं। कांग्रेस सेवा दल के उत्तर प्रदेश के पश्चिम जोन के अध्यक्ष अनिल देव त्यागी जी ने कहा की पूरे देश को अब सिर्फ कांग्रेस से ही उम्मीद है। तिरंगा मार्च में हापुड़ कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष निसार पठान, महासचिव अतीक उर रहमान सैफी, सचिव मुजम्मिल मलिक व सचिव वाहिद सैफी ने भाग लिया।