CM Yogi 38 लाख करोड़ का यूपी में निवेश, 1.10 करोड़ नई नौकरियां:सीएम योगी  

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

CM Yogi  Khabarwala 24 News Ghaziabad: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गाजियाबाद पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमें न्यू ऐज कोर्सेज को लेकर चलना होगा। यदि हम आधुनिक तकनीक के कोर्स संचालित करने में पिछड़ जाएंगे तो युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा। सीएम योगी गाजियाबाद के काइट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की बात करें तो हम इंजीनियरिंग कॉलेज के मामलों में निजी संस्थान लाने में 50-60 साल पीछे हैं। जिन प्रदेशों ने सबसे पहले इस तरह कॉलेज शुरू किए, वहां की अर्थव्यवस्था बेहतर रही।

दूसरे भी अपने आप को उत्तर प्रदेश का बताने लगे (CM Yogi)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि जब अर्थव्यवस्था बिगड़ती है तो प्रदेश में अव्यवस्था का माहौल होता है। परिवारवाद पनपता है, लेकिन पिछले साढे 6 साल में हमने चीजों को बदला है। पहले उत्तर प्रदेश का युवा पहचान के संकट से गुजर रहा था। आज कोई पहचान का संकट नहीं है, बल्कि आज तो हालत यह है कि दूसरे भी अपने आप को उत्तर प्रदेश का बताने लगे हैं।

नौजवानों को डिग्री लेकर कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं (CM Yogi)

सीएम ने कहा कि हमने वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के साथ निवेश का माहौल तैयार किया। इसका लाभ है कि इस साल यूपी में 38 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आए। इतने निवेश का मतलब है एक करोड़ 10 लाख नौजवानों को नौकरी की गारंटी। ऐसे में नौजवानों को डिग्री लेकर कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं। अपने इलाके में ही रोजगार के साधन मिलेंगे। नए स्टार्टअप का माहौल बनेगा।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी हुई की काइट जैसा संस्थान स्पेस साइंस का कोर्स शुरू कर रहा है। ड्रोन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चीजें कैसे आसान होती हैं, कुंभ 2019 इसका उदाहरण है। हमने अव्यवस्था और गंदगी की जगह साफ सुथरा माहौल दिया। दुनिया को बताया कि कैसे तकनीक का सदुपयोग करके कुंभ जैसा शानदार आयोजन किया जा सकता है।

युवाओं की बात करते रहे सीएम योगी(CM Yogi)

सीएम योगी अधिकांश समय युवाओं की ही बात करते रहे। लेकिन उन्होंने 2014 के माहौल की बात करते हुए कहा कि उस समय देश में आंदोलन हो रहे थे, अराजकता थी, अव्यवस्था थी, अविश्वास था। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश अब तरक्की कर रहा है। पूरी दुनिया हमारे नेतृत्व में विश्वास कर रही है।

विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं (CM Yogi)

आखिर में विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह अपनी मेधा और डिग्री का लाभ केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के साथ मिलकर उठाएं। इस देश को आगे ले जाने का काम करें। विद्यार्थियों को उन्होंने संदेश दिया कि नेशन फर्स्ट। राष्ट्र सबसे पहले है। फिर समाज। उसके बाद परिवार और सबसे आखिर में स्वयं। इसी अवधारणा पर चलते हुए युवा इस देश को नंबर वन बनाने के लिए काम करें।

- Advertisement -

- Advertisement -
spot_img
Sheetal Kumar Nehra
Sheetal Kumar Nehrahttps://www.khabarwala24.com/
मेरा नाम Sheetal Kumar Nehra है। मैं एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और कंटेंट राइटर हूं , मुझे मीडिया और समाचार सामग्री में 17 वर्षों से अधिक का विभिन्न संस्थानों (अमरउजाला, पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स आदि ) में कंटेंट रइटिंग का अनुभव है । मुझे वेबसाइट डिजाइन करने, वेब एप्लिकेशन विकसित करने और सत्यापित और विश्वसनीय आउटलेट से प्राप्त वर्तमान घटनाओं पर लिखना बेहद पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-
Verified by MonsterInsights