CLOSE AD

हर वर्ग को ध्यान में रख बनाया गया बजट:सांसद राजेंद्र अग्रवाल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: भाजपा के क्षेत्रीय सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट हर वर्ग को ध्यान में रखकर के बनाया गया है।

सांसद यहां पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह बजट हर वर्ग को ध्यान में रखकर के बनाया गया है और 2014 में जब पहला बजट हमारी सरकार ने पेश किया था और आज तक सभी बजटो में चाहे वह पूर्ण बजट हो या अनुपूरक बजट हो, सभी वर्गों का समान रुप से ध्यान करते हुए ऐसा बजट बनाया गया है जो कि देश की उन्नति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

उन्होंने कहा कि देश की आजादी को 75 वर्ष हो चुके हैं और जब 100 वर्ष जिसे अमृत काल का नाम दिया गया है वह हम मनाएंगे उस समय आज के बजट जो पेश किए गए हैं एक मील का पत्थर साबित होगा । भविष्य को ध्यान में रखकर यह बजट बनाया गया है। इस बजट में पहले से अधिक स्वास्थ्य, शिक्षा, रक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे अधिकांशतः सभी विभागों का बजट बढ़ा दिया गया है।

भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है और जिस प्रकार देखा जा रहा है दिन प्रतिदिन भारत वैश्विक पटल पर आगे बढ़ रहा है । वह दिन दूर नहीं जब हम एक बार पुन: विश्व के नक्शे पर भारत विश्व गुरु के रूप में दर्शाता हुआ हमें दिखेगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उमेश राणा, विधायक विजयपाल आड़ती, जिला प्रभारी मान सिंह गोस्वामी, भाजपा वरिष्ठ नेता सुधीर अग्रवाल, पवन गर्ग, मनोज कर्णवाल समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News