CLOSE AD

Arun Govil कितने धनवान हैं टीवी के राम ? मेरठ सीट से अरुण गोविल ने चुनावी पर्चे में दिया कैश और सम्पत्ति का ब्योरा

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Meerut: Arun Govil टीवी धारावाहिक रामायण के राम अरुण गोविल ने मंगलवार को मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया। उनका पर्चा दाखिल कराने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई दिग्गज नेता भी पहुंचे। कलक्ट्रेट में डीएम व निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा, सिटी मजिस्ट्रेट व सहायक निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव के समक्ष नामांकन दाखिल किया। चुनावी हलफनामें में अरुण गोविल ने अपनी सम्पत्ति के बारे में जानकारी दी। इसमें उनकी और पत्नी की पूरी संपत्ति का ब्योरा दिया गया है।

सम्पत्ति का क्या दिया ब्योरा (Arun Govil)

इस ब्योरे के अनुसार अरुण गोविल के पास करोड़ों का प्लाट, फ्लैट, मर्सडीज कार, बैंक में भी एक करोड़ से ज्यादा कैश और लाखों का सोना सबकुछ है। अरुण गोविल की तरफ से जमा किए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास 13194 वर्ग फुट का प्लाट है। पूणे में स्थित इस प्लाट को 2010 में खरीदा था। इसकी कीमत उस समय 45 लाख रुपये थे। आज इसकी कीमत 4.25 करोड़ रुपए हो है। उनके पास एक ऑफिस साउथ वेस्ट में है, जो 1393 वर्ग फुट में है। इसे 2017 में 52 लाख रुपये में खरीदा था। आज इसकी कीमत 1.42 करोड़ रुपए है।

करोड़ों शेयर बाजार में निवेश और 14 लाख के कर्जदार भी (Arun Govil)

अरुण गोविल के पास 375000 रुपये कैश है, जबकि बैंक अकाउंट में 10,34,9071 रुपए जमा हैं। शेयर बाजार में 1.22 करोड़ रुपए और म्यूचुअल फंड में 16.51 लाख रुपए का निवेश किया है। इनके पास एक 2022 मॉडल मर्सडीज कार है। इसकी कीमत 62,99,000 रुपये है। अरुण गोविल के पास 220 ग्राम सोने के आभूषण हैं। इनकी कीमत 10,93,291 रुपए है। अरुण गोविल के ने एक्सिस बैंक से 14.6 लाख का कर्ज भी है।

Arun Govil-
Arun Govil-

पत्नी भी करोड़ों की मालकिन (Arun Govil)

अरुण गोविल की पत्नी श्रीलेखा गोविल के पास कैश 407500 रुपए है। बैंक में 80,43,149 रुपये है। शेयर में 143,59,555 रुपए निवेश किया है। अरुण कियेशन में 15,65,971 रुपए लगे हैं। श्रीलेखा गोविल के पास 600 ग्राम सोने के आभूषण हैं। इनकी कीमत 32 लाख रुपये से ज्यादा है। अरुण की पत्नी के नाम अमरनाथ टॉवर्स अंधेरी वेस्ट मुंबई में 1127 वर्ग फुट का एक फ्लैट है। इस फ्लैट को 2001 में 49 लाख रुपये में खरीदा गया था। इसकी वर्तमान कीमत 2 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वित्त वर्ष 2022-23 में इनकी पत्नी की आय 16.74 लाख रुपये तय की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News