CLOSE AD

PM Modi Vrat जिंदा हैं तो चमत्कार है, मोदी के उपवास पर कांग्रेस को शक, BJP बोली- देश सच जानता है, श्रद्धा की बात है

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : PM Modi Vrat प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 दिनों के उपवास पर शक करने वाले कांग्रेस नेता के बयान पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है। भाजपा ने इसे ‘गांधी परिवार’ को खुश करने की कोशिश करार दिया है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली का कहना था कि इतने लंबे उपवास के बाद अगर कोई जिंदा है, तो यह चमत्कार है।

बयान पर किया पलटवार (PM Modi Vrat)

कर्नाटक में भाजपा से राज्यसभा सांसद लहार सिंह सिरोय ने मोइली के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, महान लेखक का मुखौटा पहनकर घूमने वाले वीरप्पा मोइली को लगता है कि सभी उनकी तरह झूठे हैं। मोइली ने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी जी के उपवास पर शक किया है। देश सच जानता है।

राम में श्रद्धा हो तो संभव (PM Modi Vrat)

सिरोय ने कहा, ‘अगर आपको राम में श्रद्धा है, तो आप उपवास कर सकते हैं और जीवित भी रह सकते हैं। अगर आप गांधी परिवार को खुश कर रहे हैं, तो ऐसा नहीं सकता। परिवार को खुश करने इन कोशिशों के बाद भी मोइली को चिकबल्लापुर से कांग्रेस का टिकट नहीं मिलेगा।’

मोइली ने क्या कहा था (PM Modi Vrat)

मंगलवार को मोइली ने पीएम मोदी के उपवास को लेकर कहा, मैं जब अपने डॉक्टर के साथ मॉर्निंग वॉक पर था, तब उन्होंने मुझे बताया कि एक इंसान (11 दिनों का उपवास कर) जिंदा नहीं रह सकता। अगर वह जिंदा हैं, तो यह चमत्कार है? इसलिए मुझे शक है कि उन्होंने ऐसा किया है।

चेहरे पर थकान नहीं (PM Modi Vrat)

उन्होंने कहा था, ‘अगर उन्होंने (पीएम मोदी ने) मंदिर के गर्भगृह में बगैर उपवास के पूजा की है तो इससे जगह अपवित्र हो जाएगी और शक्ति पैदा नहीं होगी। वह (मोदी) कहते हैं कि उन्होंने 11 दिनों के लिए उपवास रखा था और सिर्फ नारियल पर ही जीवित रहे थे। उनके चेहरे पर कोई थकान नजर नहीं आ रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News