Khabarwala 24 News New Delhi : Paresh Rawal Exit Hera Pheri 3 क्लट क्लासिक कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट के बनने की खबर जबसे आई है। फैंस का दिल खुशी से बाग-बाग हुआ पड़ा है लेकिन इस खुशी में दर्शकों को बड़ा झटका परेश रावल ने दिया। परेश रावल ने फिल्म को अचानक से छोड़ दिया है। ऐसे में फिल्म की टीम के साथ-साथ चाहनेवाले भी उदास और परेशान हो गए हैं। खबर है कि अक्षय कुमार ने फिल्म को छोड़ने पर परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोका है। अब इस बारे में डायरेक्टर प्रियदर्शन ने बात की है।
प्रियदर्शन ने दिया अक्षय का साथ (Paresh Rawal Exit Hera Pheri 3)
खबर के मुताबिक, ‘हेरा फेरी 3’ के प्रोड्यूसर अक्षय कुमार ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा है। अक्षय ने फिल्म को अचानक छोड़ने और प्रोजेक्ट को खराब करने के लिए परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा किया है। इस बारे में पोर्टल संग बातचीत के दौरान डायरेक्टर प्रियदर्शन ने अक्षय के कदम को सही बताया। प्रियदर्शन का कहना है कि अक्षय कुमार को ये कदम उठाने का हक है, क्योंकि उनकी मेहनत की कमाई प्रोजेक्ट में लगी हुई है।
पिक्चर के राइट्स भी खरीद लिए (Paresh Rawal Exit Hera Pheri 3)
इतना ही नहीं, अक्षय कुमार ने प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला से पिक्चर के राइट्स भी खरीद लिए थे। प्रियदर्शन ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ, क्योंकि परेश ने हमें इन्फॉर्म नहीं किया। फिल्म शुरू करने से पहले अक्षय ने मुझसे सुनील और परेश दोनों से बात करने के लिए कहा था। मैंने दोनों से बात की भी थी और दोनों इसके लिए राजी थे। मेरा इसमें कुछ खोने लायक नहीं है, लेकिन अक्षय ने पैसे लगाए हुए हैं और अभी तक परेश रावल ने बात नहीं की है।
फिल्म छोड़ने की खबर से हैरानी (Paresh Rawal Exit Hera Pheri 3)
परेश रावल के ‘हेर फेरी 3’ छोड़ने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। माना जा रहा था कि एक्टर ने ये कदम डायरेक्टर संग क्रिएटिव डिफरेंस के चलते उठाया है। हालांकि परेश ने खुद ट्वीट पर इस अफवाह को खारिज कर दिया था। उन्होंने लिखा था, ‘मैं ये साफ करना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से मेरा हटना किसी भी तरह के क्रिएटिव मतभेद की वजह से नहीं है। मैं दोहराता हूं कि फिल्म मेकर के साथ मेरे किसी भी प्रकार के रचनात्मक मतभेद नहीं हैं। अब देखना होगा आगे क्या होता है?