Khabarwala 24 News New Delhi : 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार का Pakistan को आर्थिक रूप से तबाह करने का प्लान तैयार है। सिंधु जल संधि को रोकने के अलावा अब भारत एक और कदम आगे बढ़ने की तैयारी में है। भारत पाकिस्तान एयरलाइंस के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर सकता है। इसके साथ ही, भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी जहाजों पर रोक लगाने पर सरकार विचार कर रही है।
व्यापार पर नकारात्मक असर पड़ेगा
बता दें भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी जहाजों पर प्रतिबंध लगाने का मतलब होगा कि Pakistan मालवाहक जहाज भारतीय बंदरगाहों पर सामान नहीं ला सकेंगे। इससे पाकिस्तान के व्यापार पर काफी नकारात्मक असर पड़ेगा। उन्हें अपने माल को पहुंचाने के लिए लंबे और अधिक महंगी जगह का इस्तेमाल करना होगा।
पाकिस्तान को बड़ा झटका लगेगा
अगर भारत सरकार इस कदम को उठाती है तो Pakistan की कमजोर अर्थव्यवस्था और भी अलग-थलग पड़ जाएगी। भारतीय बंदरगाह पाकिस्तान के सीमित वैश्विक व्यापार मार्गें के लिए बहुत जरूरी लॉजिस्टिक कड़ी हैं। इन कदमों से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ेगा।
समान के लिए बंदरगाहों पर निर्भर
इसे बंद करने से उनकी आर्थिक कठिनाइयां और भी बढ़ जाएगी क्योंकि Pakistanकुछ समान के लिए भारतीय बंदरगाहों पर निर्भर है। प्रतिबंध से उन प्रोडक्ट्स की सप्लाई बाधित होगी। एक तो पहले से ही आर्थिक संकट से पाकिस्तान जूझ रहा था। इसके बाद इसे और भी बड़ा झटका लगेगा।
भारत के लिए पाक एयरस्पेस बंद
पिछले हफ्ते Pakistan ने भी भारतीय एयरलाइंस के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था। यह फैसला पाकिस्तान ने तब लिया जब भारत ने पाकिस्तान पर सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। भारत ने कई कदम उठाए हैं। पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा रद्द कर दिए गए हैं।