Khabarwala 24 News New Delhi : ATM in Panchvati Express सोचिए कि आप ट्रेन में हैं। जरूरत की कोई चीज खरीदनी है और आपके पास कैश नहीं है। डिजिटल पेमेंट एप यूज करते होंगे तो क्यूआर कोड स्कैन करके पैसे दे देंगे लेकिन उन लोगों का क्या जो इतना डिजिटल नहीं हो पाए और जो ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पाते। ऐसे लोगों की सुनी है भारतीय रेलवे ने। अब ट्रेनों में भी एटीएम की व्यवस्था की जा रही है। कार्य भी प्रगति पर है। पंचवटी एक्सप्रेस में इसका एक्सपेरिमेंट भी कर लिया गया है।
नो-नेटवर्क जोन रूप में जाना जाता है (ATM in Panchvati Express)
रिपोर्ट के अनुसार, नासिक के मनमाड से मुंबई के बीच एक ट्रेन चलती है- पंचवटी एक्सप्रेस ( Panchvati Express)। इस ट्रेन के एसी कोच के अंदर देश के पहले एटीएम का सफल परीक्षण किया गया। ट्रेन जब इगतपुरी और कसारा के बीच से गुजर रही थी, तब कुछ देर के लिए मशीन से सिग्नल चला गया। इन इलाकों में कई सुरंगे भी हैं। इस इलाके को नो-नेटवर्क जोन के रूप में जाना भी जाता है।
डीआरएम इति पांडे ने TOI को बताया (ATM in Panchvati Express)
ट्रायल के नतीजे शानदार रहे। लोग अब चलती ट्रेन में भी पैसे निकाल सकेंगे। एटीएम मशीन ट्रेन के अंदर काम कर रही है या नहीं, इसकी लगातार निगरानी की जाती रहेगी। रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के आपसी सहयोग से यात्रियों के लिए ये सुविधा तैयार की है। पंचवटी ट्रेन में इस एटीएम का उपयोग आसानी से किया जा सकता है।
सभी 22 कोच वेस्टिबुल के जरिए जुड़े (ATM in Panchvati Express)
किसी भी डिब्बे में आप बैठे हों, एटीएम तक आसानी से जा सकते हैं क्योंकि ट्रेन के सभी 22 कोच वेस्टिबुल के जरिए जुड़े हैं। इसमें ट्रेन के डिब्बे में लगा एटीएम दिख रहा है। उन्होंने बताया कि प्रयोग के तौर पर मनमाड से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम मशीन लगाई गई है। अगर प्रयोग सफल रहा तो ट्रायल के बाद एटीएम की औपचारिक शुरुआत की जाएगी।
हर जगह ट्रायल सफल : रेलवे अधिकारी (ATM in Panchvati Express)
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एक-दो जगहों को छोड़कर हर जगह ट्रायल सफल रहा। बताया गया कि Panchvati Express का रेक (Rack) 12071 मुंबई-हिंगोली जनशताब्दी एक्सप्रेस के साथ भी जुड़ता है। ऐसे में ये मशीन मनमाड-नासिक रूट से आगे हिंगोली तक के यात्रियों के लिए भी उपलब्ध रहेगी। अधिकारियों ने कहा कि अगर ऑन-बोर्ड एटीएम सर्विस पॉपुलर हो जाती है तो इसे दूसरी ट्रेनों में भी बढ़ाया जा सकता है।