Monday, December 9, 2024

निपुण भारत मिशन: जिलाधिकारी ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: जिलाधिकारी मेधा रूपम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ रोड प्रांगण में समग्र शिक्षा के तत्वाधान में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत निपुण भारत मिशन में जन जागरूकता अभियान चलाए जाने के लिए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता द्वारा प्रत्येक नुक्कड़ नाटक दल को कार्यक्रम के प्रदर्शन का बैनर तथा स्क्रिप्ट उपलब्ध कराई गई। जिस स्थान पर नुक्कड़ नाटक प्रदर्शित होंगे। वहां पर संबंधित प्रधानाध्यापक व नोडल शिक्षकों का यह दायित्व है कि इस अभियान का प्रचार प्रसार जन समुदाय में शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करेंगे।

बालिका शिक्षा पर रहेगा विशेष जोर

नुक्कड़ नाटक के दल ने गीतों व नाटक के माध्यम से बालिका शिक्षा पर विशेष बल देते हुए आमजन को बताया कि शिक्षा का अधिकार बेटा व बेटी को बराबर दिया जाए। कार्यक्रम की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर प्राचार्य, डायट , एडी बेसिक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जनपद व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी प्रदर्शन में उपस्थित होकर कलाकारों का उत्साहवर्धन करें।

प्रदेश के प्रत्येक जनपद में चलेगा अभियान

यह अभियान प्रदेश के प्रत्येक जनपद में 25 दिनों तक 50 स्थलों पर एक दिवस में दो कार्यक्रम नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से ग्रामीण जनों में बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक कराया जाएगा।

EDU

इस अवसर पर इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ दिनेश खत्री शिवा पाठशाला की प्रधानाचार्य डॉक्टर सुमन अग्रवाल जिला समन्वयक अमित सहित संबंधित शिक्षक व नोडल शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles