CLOSE AD

2000 note को बदलने के लिए क्या है नियम , क्या है अंतिम तारीख? जानिए सवालों के जवाब

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24NewsNew Delhi (2000 Note) :भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 2000 रुपये के नोट (2000 note) को वापस लेने का फैसला किया है। हालांकि, अभी 2000 के note नोट चलन में बने रहेंगे। मगर, आरबीआई ने लोगों को 30 सितंबर 2023 तक ये नोट बैंकों में जमा करने या फिर बैंकों और रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों में बदलने की सलाह दी है। आरबीआई के इस पैसले के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर यह फैसला क्यों लिया गया? कुछ लोग इसे कालाधन (ब्लैक मनी )पर एक और हमले की तरह देख रहे हैं।

डिजिटल लेन-देन को और मिल सकता है बढ़ावा

आर्थिक और कर मामलों के विशेषज्ञों के अनुसार , 2000 रुपये के सभी नोटों (2000 note)के बैंकों में पहुंचने के बाद सरकार के पास कालेधन से जुड़े सुराग भी पहुंचने के आसार हैं। साथ ही मौजूदा दौर में तेजी से बढ़ रहे डिजिटल लेन-देन को भी और बढ़ावा मिलने की संभावना है।

89 प्रतिशत नोट मार्च, 2017 के आसपास के हैं

वहीं, आरबीआई की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि 2000 रुपये के 89 प्रतिशत नोट मार्च, 2017 के आसपास के हैं। ऐसे में ये नोट अपनी 4-5 साल की इस्तेमाल करने योग्य अवधि को पूरा करने वाले हैं। आरबीआई ने बैंकों को दिए निर्देशों में साफ कहा है कि 2000 रुपये का नोट (2000 note)तत्काल प्रभाव से जारी न करें।

आपको बता दें कि नवंबर, 2016 में नोटबंदी के बाद 2000 रुपये का नोट (2000 note)चलन में लाया गया था। वित्त वर्ष 2018-19 के बाद आरबीआई ने 2000 रुपये के नए नोट छापना बंद कर दिए थे।

20 हजार रुपए तक ही एक बार में बदल पाएंगे

आरबीआई के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, आम लोग बैंकों या फिर आरबीआई दफ्तरों में एक बार में 20 हजार रुपये तक ही बदल सकते हैं। ये नोट बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट्स के माध्यम से भी बदले जा सकते हैं। हालांकि, इसकी सीमा चार हजार रुपये तक ही है।

10.8 प्रतिशत तक पहुंचा 2000 के नोटों का सर्कुलेशन

आरबीआई के मुताबिक, 2000 रुपये के कुल बैंक नोटों का सर्कुलेशन मार्च 2018 में 37 फीसदी से घटकर अब महज 10.8 फीसदी तक पहुंच गया है। ये आंकड़ा 3.62 लाख करोड़ रुपये के करीब है।

नोट बदलने की प्रक्रिया 23 मई से होगी शुरू

आरबीआई ने कहा है कि आम लोग अपने 2000 रुपये के नोटों (2000 note)को बैंकों खातों में पहले की तरह जारी रख सकते हैं। नोटों को बदलने का काम बैंकों में 23 मई से शुरू कर दिया जाएगा। बैंकों को यह प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

प्रश्न: 2000 के नोटों का इस्तेमाल सामान्य लेन-देन में किया जा सकता है ?

-जी हां, लोग अपने लेन-देन के लिए 2000 रुपये के नोटों (2000 Note)का उपयोग जारी रख सकते हैं और उन्हें भुगतान में भी प्राप्त करते रह सकते हैं। यह भी ध्यान रखें कि , उन्हें इस बात के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे 30 सितंबर, 2023 तक या उससे पहले इन नोटों को बैंक में जमा कर दें या फिर बदल लें।

प्रश्न : क्यों वापस लिए जा रहे हैं 2000 के नोट ?

-आपको बता दें कि रिजर्व बैंक की क्लीन नोट पॉलिसी की वजह से ये नोट वापस लिए जा रहे हैं। 2000 रुपये के ज्यादातर नोट मार्च 2017 के छपे हुए थे। आरबीआई का कहना है कि नोटों का जीवन 4-5 साल का होता है। पुराने होने के कारण इन्हें वापस लिए जा रहे हैं।

प्रश्न: 2000 के नोट बैंक खाते में जमा करने की क्या कोई सीमा है ?

-बैंक खातों में नियमानुसार किसी तरह के प्रतिबंध के बिना यह 2000 के नोट जमा किए जा सकेंगे।

प्रश्न : क्या 2000 के नोट बदलने की सुविधा के लिए किसी तरह का शुल्क देना होगा?

-नहीं, नोट बदलने की सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जा रही है, इसमें किसी तरह का कोई शुल्क नहीं है।

2000 note को बदलने के लिए क्या है नियम , क्या है अंतिम तारीख? जानिए सवालों के जवाब 2000 note को बदलने के लिए क्या है नियम , क्या है अंतिम तारीख? जानिए सवालों के जवाब 2000 note को बदलने के लिए क्या है नियम , क्या है अंतिम तारीख? जानिए सवालों के जवाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News