Weather Report:Delhi- Ncr गर्मी से मिलेगी राहत, फिर होगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट किया जारी

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Weather Report Khabarwala24News Hapur: पिछले कई वर्षों की तुलना में इस बार मई माह में काफी हद तक भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। Delhi- Ncr में झमाझम हुई बारिश से Weather मौसम काफी सुहावना रहा है। अगर अब जून माह की बात की जाए तो मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है।

Weather report:delhi- ncr गर्मी से मिलेगी राहत, फिर होगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट किया जारी

बारिश से गिरा तापमान

Delhi में मंगलवार की शाम को 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी के बाद आई बारिश के कारण तापमान गिर गया। Weather मौसम विभाग की माने तो एक और पश्चिमी विक्षोत्र के चलते आने वाले दिनों में दिल्ली समेत उत्तरी मैदानी इलाकों में बारिश और तूफान की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 5 जून तक अधिवकतम तापमान 40 डिग्री से कम रहने का अनुमान है, यानी लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। मंगलवार को दिल्ली काअधिकतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Imd ने जारी किया येलो अलर्ट

Imd के बुधवार (आज) के लिए येलो अलर्ट जारी कर रखा है। जिसमें बताया गया कि दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में तेज हवाओं और बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है। मई माह की बात की जाए तो इस माह में औसत अधिकतम तापमान 39.5 रहता था, लेकिन इस बार बारिश से तापमान में गिरावट हुई जिससे Weather मौसम में ठंडक रही।

क्या रहा कारण

Weather मौसम विभाग के विज्ञानियों का कहना है कि इसके पीछे प्रमुख कारण पश्चिमी विक्षोभ है। न्यूज एजेंसी के अनुसार Imd के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार आमतौर पर अप्रैल और मई माह में उत्तर मैदानी इलाकों में पांच से छह पश्चिमी विक्षोभ दर्ज किए जाते हैं, लेकिन इस बार 10 पश्चिमी विक्षोभ दर्ज किए गए हैं। आपको बता दे कि अगर इस वर्ष मई माह की बात की जाए तो केवल नौ दिन के लिए दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया। जिससे दो दिनों के लिए कुछ हिस्से लू के कारण काफी प्रभावित रहे।

Weather प्री मानसून में 158 प्रतिशत अधिक हुई बारिश

Imd आईएमडी के अनुसार सफदरजंग वेधशाला में मई में अब तक 86.7 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। पूरे माह में राष्ट्रीय राजधानी में करीब 19.7 मिली मीटर बारिश होती है। शहर में अप्रैल माह में 20 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। जो 2017 के बाद महीनों में सबसे अधिक है। अगर इस तरह बताया जाए कि इस साल प्री मानसून के दौरान 158 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। सामान्य स्थिति में इस अवधि में 62.6 मिली मीटर बारिश दर्ज की जाती है। इस बार 161.2 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। यहीं कारण है कि इस बार मई माह में मौसम में काफी ठंडक रही और लोगों को राहत मिली।

Weather report:delhi- ncr गर्मी से मिलेगी राहत, फिर होगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट किया जारी Weather report:delhi- ncr गर्मी से मिलेगी राहत, फिर होगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट किया जारी Weather report:delhi- ncr गर्मी से मिलेगी राहत, फिर होगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट किया जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD