Raju Punjabi Death: Khabarwala 24 News New Delhi: हरियाणवी इंडस्ट्री से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। खबर आई है कि हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी (Raju Punjabi) का मंगलवार सुबह चार बजे निधन हो गया है। बताया गया कि राजू पंजाबी पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। राजू पीलिया से पीड़ित थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी तबियत में सुधार आया और उन्हें घर भेज दिया गया था, लेकिन फिर अचानक उनकी तबियत खराब होने पर उन्हें दोबारा एडमिट कराया गया था। जिसके बाद राजू अपनी जिंदगी से जंग हार गए और मात्र 40 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। राजू अपने पीछे अपनी पत्नी और तीन बेटियों को रोता- बिलखता छोड़ गए हैं।
पैतृक गांव रावतसर में सिंगर का आज होगा अंतिम संस्कार
राजू पंजाबी (Raju Punjabi) हरियाणा के होनहार सिंगर में से एक थे, उनकी फैन फॉलोइंग काफी लंबी थी। ऐसे में उनके अचानक निधन से परिवार और फैंस सदमे में हैं। राजू की मौत की खबर मिलते ही उनके रिश्तेदार और फैंस उनके अंतिम दर्शन के लिए हिसार पहुंचने लगे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि आज शाम को उनके पैतृक गांव रावतसर में सिंगर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
राजू और सपना चौधरी की जोड़ी थी मशहूर
राजू पंजाबी को हरियाणा के अलावा पंजाब और राजस्थान में भी खूब सुना जाता था। राजू और सपना चौधरी की जोड़ी काफी मशहूर थी। दोनों ने साथ में कई गाने दिए। राजू पंजाबी (Raju Punjabi) के फेमस गानों में सॉलिड बॉडी, सैंडल, तू चीज लाजवाब, देसी- देसी जैसे कई गाने शामिल हैं, जिसे सुनकर फैंस खुद को थिरकने से रोक नहीं पाते हैं।
राजू पंजाबी (Raju Punjabi) का 12 अगस्त को रिलीज हुआ था आखिरी गाना
आपको बता दें राजू पंजाबी ने 12 अगस्त को अपना आखिरी गाना रिलीज किया है। अस्पताल में एडमिट होने के बावजूद उन्होंने अपना गाना रिलीज किया। राजू पंजाबी (Raju Punjabi) के आखिरी गाने के बोल थे आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था।’ इस गाने को बनाने में करीब दो साल का वक्त लगा था, लेकिन यह किसको पता था कि यह गाना उनके जीवन का आखिरी गाना साबित होगा।