PM Modi Khabarwala 24 News New Delhi : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से भारत पर लगाए गए संगीन आरोप के बाद भारत और कनाडा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने कनाडाई लोगों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार , बीएलएस इंडिया वीजा एप्लिकेशन सेंटर ने भारतीय मिशन की ओर जारी नोटिस के हवाले से कहा है कि कनाडा में भारतीय वीजा से संबंधित सेवाएं अगली सूचना तक निलंबित कर दी गई हैं। आपको बता दें कि कनाडा में भारत के लिए वीजा बीएलएस इंडिया ही प्रदान करता है।
बताया गया कि नोटिस में आगे कहा गया है कि ऑपरेशनल कारणों से 21 सितंबर 2023 से भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित किया जाता है। आगे के अपडेट के लिए बीएलएस इंडिया के बेवसाइट पर विजिट करते रहें।
कनाडा प्रधानमंत्री ने क्या लगाया आरोप
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि कनाडाई नागरिक और खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत शामिल था। जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है.
भारत का तीन दिन में तीसरा एक्शन
पिछले तीन दिन में यह तीसरी बार है जब भारत ने कनाडा पर कड़ा एक्शन लिया है। इससे पहले जब कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए सोमवार को भारत के एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित करने का आदेश दिया था। जिस पर भारत ने एक्शन लेते हुए ‘जैसे को तैसा’ की नीति के तहत कनाडा के एक वरिष्ठ डिप्लोमैट को पांच दिन के अंदर कनाडा वापस जाने का आदेश दिया था। उधर , मंगलवार को कनाडा सरकार ने भारत में रहने वाले कनाडाई नागरिकों के लिए एडवाइजरी करते हुए उच्च स्तर की सावधानी बरतने का आग्रह किया था। मोदी सरकार ने भी कनाडा को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कनाडा में रह रहे या जाने की सोच रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की थी।



