Khabarwala24 News New Delhi : सात फेरे के बंधन में अग्नि को साक्षी मानकर पति पत्नी का रिश्ता मजबूत होता है। दोनों भरोसे की डोर में बंध जाते हैं। एेसे में अगर कोई इंसान आपके विश्वास का जनाजा निकाल दे तो कैसा लगेगा? एक पल के लिए शायद आपको यकीन न हो कि वो इंसान आपको धोखा नहीं दे सकता, क्योंकि आपको उस पर आंख बंद कर विश्वास होता है, लेकिन कभी-कभी कुछ एेसे लोग होते हैं जो पीठ पीछे आपको धोखा दे रहे होते हैं और आपको पता भी नहीं चलता… जब यह पता चलता है, तो इंसान पूरी तरह से टूट जाता है….आप सोच रहे होंगे हम क्यों इस तरह की बातों को कर रहे है? चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला
सच कभी नहीं छुप सकता है…
केरल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति खुद को बड़ा चतुर समझकर पत्नी को धोखा दे रहा था। पति को लग रहा था कि उसकी धोखेबाजी पकड़ी नहीं जाएगी। यह बात स्पष्ट है कि अगर आप किसी को धोखा दे रहे हैं तो एक दिन सच सबके सामने आएगा ही, जैसे उस इंसान की सच्चाई सबके सामने आई ही गई। दरअसल, मामला एेसा है कि केरल के ट्रैफिक कंट्रोल रूम ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले एक व्यक्ति का चालान कर उसके घर भेज दिया। इसमें सबसे खास बात यह है कि चालान सीधे श्रीमती जी के हाथ में पहुंच गया।
मामले पकड़े जाने के बाद बनाने लगा तरह तरह की कहानी :
केरला ट्रैफिक पुलिस ने चालान के साथ सीसीटीवी में कैद फोटो भी व्यक्ति की घर भेजी है, जिसमें व्यक्ति दूसरी महिला के साथ बाइक पर घूम रहा था। जब पत्नी ने देखा कि उसका पति किसी अन्य महिला के साथ बिना हेलमेट बाइक चला रहा है, यह देख पत्नी चौंक जाती है, फोटो में साफ नजर आ रहा था कि दोनों बिना हेलमेट के हैं। इसे देख श्रीमती जी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। पति के लौटने पर पत्नी ने पूछा कि महिला कौन थी? तो पति झूठ छिपाने के लिए तरह तरह की कहानी बनाने लगा। उसने कहा कि वह एक राहगीर थी और जब उसने लिफ्ट मांगी, तो हमने दे दी। किसी की मदद की है । लेकिन बात यहीं रुकने वाली नहीं थी, दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। पत्नी का आरोप है कि पति ने उसके और बच्चों के साथ मारपीट कर गाली गलौच की है। इस मामले में पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

















