CLOSE AD

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा के दरबार में भव्य मेला शुरू, धूमधाम से मनाया जा रहा है कैंची धाम आश्रम का स्थापना दिवस

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala24News New Delhi : नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba) महाराज और कैंची धाम में हर साल 15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस मनाया जाता है और इस दौरान महामेला लगता है और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाता है.?

वर्ष 2023 में भी आज 15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। और भक्तों की भारी भीड़ जुटी है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के नैनीताल से करीब 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नीम करोली बाबा का कैंची धाम आश्रम अपने चमत्कारों के कारण प्रसिद्ध है। बताया जाता है कि यहां जो भी आता है वह खाली हाथ नहीं लौटता है। नीम करोली बाबा के विश्वभर में कई आश्रम हैं.। लेकिन नैनीताल का कैंची धाम आश्रम सबसे बड़ा है। नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba) को भी यह स्थान बहुत प्रिय था और उन्होंने 15 जून 1964 को कैंची धाम आश्रम की स्थापना कराई थी। यहां नीम करोली बाबा का समाधी स्थल भी है।

Neem karoli baba: नीम करोली बाबा के दरबार में भव्य मेला शुरू, धूमधाम से मनाया जा रहा है कैंची धाम आश्रम का स्थापना दिवस
स्थापना दिवस पर लगा है महामेला

वैसो तो यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का रोज तांता लगा रहता है। लेकिन 15 जून को स्थापना दिवस के दिन यहां महामेला लगता है और भक्तों भी भारी भीड़ उमड़ती है। मंदिर समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि , आज यहां लगभग 2 लाख भक्त पहुंच सकते हैं। बुधवार के दिन ही आश्रम में हजारों श्रद्धालु गए थे, सभी ने बाबा के दर्शन किए। आश्रम में नीम करोली बाबा के जयकारों के साथ लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

मालपुए का लगेगा भोग

कैंची धाम के स्थापना दिवस पर ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशों से भी भक्त पहुंचते हैं और स्थापान दिवस भी भव्य तरीके से मनाया जाता है। स्थापना दिवस पर नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba) को मालपुए का भोग भी लगाया जाता है। बाबा को भोग लगाने के बाद भक्तों के बीच इसे प्रसाद के रूप में बांटा जाता है। इस साल कैंची धाम में मालपुए का भोग तैयार करने के लिए मथुरा के सोंख गांव से 45 कारीगर पहुंचे हैं। साथ ही कैंची धाम ट्रस्ट के कई लोग भी इसमें अपना सहयोग दे रहे हैं। वहीं प्रसाद वितरण के लिए मंदिर के ट्रस्ट द्वारा दिल्ली से 35 क्विंटल कागज की थैलियां भी मंगवाई गई हैं।

Neem Karoli Baba कैंची धाम रातभर दर्शन कर पाएंगे भक्त

कैंची धाम आश्रम में आज सुबह से लेकर रातभर खुला रहेगा। मंदिर के आसापस टेंट भी लगाए गए हैं, जिससे भक्त वहां आराम कर सके। मंदिर समिति और प्रशासन की तरफ से कैंची धाम के स्थापना दिवस पर लगने वाले महामेले को सफल बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है और भक्तों के लिए शटल सेवा भी लगाई गई है।

Neem karoli baba: नीम करोली बाबा के दरबार में भव्य मेला शुरू, धूमधाम से मनाया जा रहा है कैंची धाम आश्रम का स्थापना दिवस Neem karoli baba: नीम करोली बाबा के दरबार में भव्य मेला शुरू, धूमधाम से मनाया जा रहा है कैंची धाम आश्रम का स्थापना दिवस Neem karoli baba: नीम करोली बाबा के दरबार में भव्य मेला शुरू, धूमधाम से मनाया जा रहा है कैंची धाम आश्रम का स्थापना दिवस

-Advertisement-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-