CLOSE AD

Hair Cutting आंख पर पट्टी बांधकर करता है हेयर कटिंग , बड़ी संख्या में आती हैं फीमेल कस्टमर्स

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 News New Delhi : Hair Cutting बालों के प्रति लोगों का ध्यान ज्यादा रहता है। हर कोई स्टाइलिश दिखने के लिए अच्छे बार्बर के पास जाना पंसद करते हैं। वह चाहतें है कि, बाल काटते समय कोई भी चूक न हो, चाहे फिर वो लड़की हो या लड़का। लेकिन हम आपको एक ऐसे बार्बर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिना देखे ही आपके बाल काट देता है। जिसके पास फीमेल कस्टमर्स की लाइन लगी रहती है।

कमल भाई की ब्लाइंड कटिंग

गुजरात के पोरबंदर के रहने वाले कमलभाई आंखो में पट्टी बांध कर अपने कस्टमर के बालों की कटिंग करते हैं। इनका ये टेलेंट देख हर कोई हैरान रह गया है। इस कटिंग का नाम कमलभाई ब्लाइंड कटिंग कहा जाता है। उनके हाथों में ऐसा हुनर है कि, लड़कियों उनसे कटिंग कराना बेहद पसंद करती हैं। कमलभाई पोरबंदर में ही बिग बॉस नाम से एक हेयर सैलून चलाते हैं, उनके यहां बड़ी संख्या में फीमेल कस्टमर आती हैं।

कई संस्था कर चुकी हैं सम्मानित

कमलभाई ने बताया है कि, उन्होंने ये कला अपने गुरु हरेशभाई भाटिया से सीखी है। उन्होंने मुंबई से हेयर कटिंग में डिप्लोमा भी किया हुआ है। कमलभाई करीब 20 साल से ब्लाइंड कटिंग कर रहे हैं और कभी भी इसमें गलती नहीं की है। इतना ही नहीं, उन्होंने 12 घंटे ब्लाइंड कटिंग की उपलब्धि भी हालिस की हुई है। कई संस्थाओं ने उन्हें सम्मानित भी किया है।

समाजसेवा में भी आगे रहते हैं

आपको यह भी बता दें कि , वह अपना सैलून चलाने के अलावा जरुरतमंदो की मदद भी करते हैं। कमलभाई जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं और लड़कियों को हेयर कटिंग का मुफ्त प्रशिक्षण देते हैं। इसके अलावा समाज या संस्था द्वारा आयोजित ब्यूटी पार्लर की कक्षाओं में बिना किसी फीस के भी हेयर कटिंग की बारीकियां सिखाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News