Khabarwala 24 News New Delhi: Delhi news दिल्ली के प्रीत विहार थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कॉन्स्टेबल को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान मोहसिन, बागपत जिले की बड़ौत तहसील के दोघट गांव के निवासी, के रूप में हुई है। वह वर्तमान में मेरठ की 44वीं वाहिनी पीएसी में तैनात है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल और दो चाबियां बरामद की हैं, जिनका उपयोग वह चोरी के लिए करता था।
जुए की लत और कर्ज ने बनाया अपराधी (Delhi news)
जांच में सामने आया कि मोहसिन जुए की लत के कारण भारी कर्ज में डूब गया था। कर्ज चुकाने के लिए उसने वाहन चोरी का रास्ता चुना। पूछताछ में उसने बताया कि उसने प्रीत विहार इलाके से पहले भी एक मोटरसाइकिल चोरी की थी, जिसे मेरठ के गंगा नगर के वीर नगला निवासी एक युवक को बेचा था। पुलिस ने इस मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है।
कैसे पकड़ा गया मोहसिन? (Delhi news)
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी दिल्ली) अभिषेक धानिया ने बताया कि मंगलवार रात गश्त के दौरान राजधानी एनक्लेव के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे मोहसिन को पुलिस ने पकड़ा। सत्यापन के दौरान उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ। शुरुआत में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती करने पर उसने मोटरसाइकिल चोरी की बात कबूल की। सीसीटीवी फुटेज और ई-एफआईआर की जांच में उसकी संलिप्तता पक्की हो गई।
चोरी की मोटरसाइकिल बेचने का तरीका
मोहसिन ने बताया कि उसने चोरी की मोटरसाइकिल मेरठ के गंगा नगर में एक पेट्रोल पंप के पास बेची थी। खरीदार युवक से उसकी मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी। पुलिस ने खरीदार तक पहुंचकर मोटरसाइकिल बरामद की, जिसके इंजन और चेसिस नंबर के साथ छेड़छाड़ की गई थी। खरीदार को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
पहले भी रहा है अपराध में शामिल (Delhi news)
मोहसिन 2019 बैच का कॉन्स्टेबल है और मेरठ की 44वीं वाहिनी पीएसी में तैनात है। उसने आकस्मिक अवकाश लेकर इस वारदात को अंजाम दिया। 44वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट सचिंद्र पटेल ने बताया कि मोहसिन पहले भी ऐसी वारदातों में शामिल रहा है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई चल रही है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच (Delhi news)
पुलिस ने मोहसिन की गिरफ्तारी की सूचना 44वीं वाहिनी पीएसी को दे दी है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस अन्य संभावित चोरी की घटनाओं में उसकी संलिप्तता की भी पड़ताल कर रही है। यह मामला न केवल पुलिस विभाग की छवि पर सवाल उठाता है, बल्कि जुए की लत के गंभीर सामाजिक परिणामों को भी उजागर करता है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।