CLOSE AD

Delhi Metroमेट्रो में मार पिटाई, नाच गाना हुआ पुराना, यह महोदया तो बाल सुखाने वाली मशीन ही ले आई…

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Delhi Metro Khabrwala24News NewDelhi : दिल्ली मेट्रो के अंदर यात्रियों के अक्सर कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई बार ऐसे भी वीडियो वायरल हुए जिसमें अश्लीलता नजर आई। अब दिल्ली मेट्रो का एक औऱ वीडियो वायरल हो रहा है, जो काफी चर्चा में है। इस वीडियो में दिल्ली मेट्रो के अंदर एक लड़की हेयर स्ट्रेटनर से बाल संवारती नजर आ रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कई यात्री मेट्रो के अंदर मौजूद है। उस वक्त यह लड़की हेयर स्ट्रेटनर से अपनी बालों को स्ट्रेट कर रही है। मेट्रो में मौजूद अन्य यात्रियों में से कुछ यात्री इस लड़की को देख रहे हैं। इस लड़की ने हेयर स्ट्रेटनर का चार्जर वहां लगा रखा है जहां मेट्रो में अमूमन लोग मोबाइल को चार्ज में लगाते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने ट्विटर पर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दी है।

इस वीडियो को देखने के बाद एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ये दिल्ली मेट्रो में आजकल चल क्या रहा है आखिर।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘दिल्ली मेट्रो की बात ही अलग है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘बेडरूम से लेकर ड्रेसिंग टेबल तक।’ ‘पूरी टिकट का पैसा सधा लेगी बिजली खर्च करके।’ एक यूजर ने हास्य अंदाज में लिखा, ‘कोई बाल्गी और मग्गा भी रख देते यार, एक अन्य यूजर ने लिखा फिर हम ट्विटर छोड़ दें सच में।

Delhi metroमेट्रो में मार पिटाई, नाच गाना हुआ पुराना, यह महोदया तो बाल सुखाने वाली मशीन ही ले आई...

आए दिन शेयर होते रहते हैं वीडियो

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब दिल्ली मेट्रो का कोई वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ है। इन दिलो दिल्ली मेट्रो में रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर फेमस होने का सबस आसान तरीका है। इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो वायरल हुए हैं। अभी हाल ही में दिल्ली मेट्रो के एक डांस करते हुए युवती का वीडिया वायरल हुआ था।

Delhi metroमेट्रो में मार पिटाई, नाच गाना हुआ पुराना, यह महोदया तो बाल सुखाने वाली मशीन ही ले आई... Delhi metroमेट्रो में मार पिटाई, नाच गाना हुआ पुराना, यह महोदया तो बाल सुखाने वाली मशीन ही ले आई... Delhi metroमेट्रो में मार पिटाई, नाच गाना हुआ पुराना, यह महोदया तो बाल सुखाने वाली मशीन ही ले आई...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News