नई दिल्ली, 11 जनवरी (khabarwala24)। भारत मंडपम में चल रहे विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (वीबीवाईएलडी) 2026 के तीसरे दिन युवा नेताओं में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला। युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने युवा लीडर्स को प्रेरित करते हुए कहा कि उनकी लगातार कोशिशें विकसित भारत के रास्ते पर आगे बढ़ाएंगी।
मंडाविया ने जोर देकर कहा, “नशा-मुक्त युवा विकसित भारत बनाने के लिए जरूरी हैं।” कार्यक्रम की शुरुआत इसरो के एस्ट्रोनॉट-डेजिग्नेट्स ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर के साथ एक दिलचस्प इंटरैक्टिव सेशन से हुई। दोनों गगनयान मिशन के लिए चुने गए हैं और भारतीय वायु सेना के अनुभवी पायलट हैं। इस फायरसाइड चैट में उन्होंने अपनी यात्रा, चुनौतियों और स्पेस टेक्नोलॉजी से विकसित भारत के योगदान पर बात की।
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा, “आसमान कभी लिमिट नहीं था, न मेरे लिए, न आपके लिए, और न ही भारत के लिए।” उन्होंने माइक्रोग्रैविटी के अनुभव साझा करते हुए बताया कि ऑर्बिट से भारत की खूबसूरत तस्वीरें देखकर सपने सच होने का एहसास होता है। उन्होंने युवाओं को नाकामियों से मजबूती से उबरने और कभी संतुष्ट न होने की सलाह दी।
ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर ने कहा कि दुनिया अब स्पेस एक्सप्लोरेशन में ग्लोबल साउथ की आवाज के रूप में भारत की ओर देख रही है। उन्होंने भगवद गीता और परिवार के सपोर्ट को अपना मोटिवेशन बताया। युवाओं को ‘स्टूडेंट मोड’ में रहने और जीवन भर सीखते रहने की अपील की।
डॉ. मंडाविया ने 50 लाख युवाओं में से चुने गए 3,000 लीडर्स को बधाई दी और कहा कि यह राज्यों व केंद्र द्वारा उन पर भरोसा है। उन्होंने माई भारत प्लेटफॉर्म से जुड़े रहने, डिस्ट्रिक्ट यूथ ऑफिसर्स से संपर्क रखने और नशा मुक्त भारत जैसे प्रोग्राम्स को लीड करने की अपील की। उन्होंने युवाओं से एक करोड़ को माई भारत से जोड़ने, विकसित भारत प्रेजेंटेशन को संस्थानों में ले जाने और अनुशासन व कमिटमेंट से काम करने का आह्वान किया। उन्होंने वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने का जिक्र कर संसद की बहस से जुड़ने की सलाह दी।
दिन का समापन ‘कलर्स ऑफ विकसित भारत’ सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ, जिसमें संगीत, नृत्य और कविता के शानदार प्रदर्शन दिखे। डॉ. मंडाविया और केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया। शाम को युवा लीडर्स ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के आवास पर रात्रिभोज में हिस्सा लिया, जहां अनौपचारिक मेंटरशिप और राष्ट्र-निर्माण पर सार्थक बातचीत हुई।
वीबीवाईएलडी 2026 का समापन 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टाउन हॉल स्टाइल बातचीत से होगा। युवा 10 थीम्स पर अपने उच्च-प्रभाव वाले विचार पेश करेंगे।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















