UPS NPS OPS Benefits: UPS, NPS या OPS… कौन सी सही पेंशन स्कीम सही, कितना है यूनिफाइड पेंशन स्कीम में फायदा?

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: UPS NPS OPS Benefits केंद्र सरकार ने एक नई पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी है। इसका नाम यूनिफाइड पेंशन स्कीम रखा गया है। लंबे समय से कर्मचारी NPS (नई पेंशन स्कीम) में सुधार करने या OPS (पुरानी पेंशन स्कीम) को बहाल करने की मांग कर रहे थे। लेकिन देश की मोदी सरकार में अब बीच का रास्ता निकाला है। शनिवार को मोदी कैबिनेट ने क्कस् को मंजूरी दे दी। चलिए जानते हैं कि कौनसी स्कीम के कितना फायदा है।

OPS (पुरानी पेंशन स्कीम) (UPS NPS OPS Benefits)

– इसमें जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) का प्रावधान है।
– रिटायरमेंट के टाइम कर्मचारी के वेतन की आधी राशि पेंशन के तौर पर मिलती है।
– कर्मचारी को 20 लाख रुपये तक ग्रेच्युटी मिलती है।
– रिटायर्ड कर्मचारी की मौत के बाद भी उनके परिजन को पेंशन मिलती है।
– पेंशन के लिए कर्मचारी की सैलरी से कोई पैसा नहीं कटता।
– इसमें 6 माह की अवधि के बाद ष्ठ्र मिलने का प्रावधान है।

NPS (नई पेंशन स्कीम) (UPS NPS OPS Benefits)

– इसमें कर्मचारी की बेसिक सैलरी+DA का 10 प्रतिशत कटता है।
– ये स्कीम शेयर मार्केट पर आधारित है, इसलिए पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं है।
– रिटायरमेंट के बाद पेंशन पाने के लिए NPS का 40 प्रतिशथ फंड इन्वेस्ट करना पड़ता है।
– रिटायरमेंट के बाद तय पेंशन की गारंटी नहीं।
– 6 माह बाद मिलने वाले DA का प्रावधान नहीं।

UPS (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) (UPS NPS OPS Benefits)

– कर्मचारी पर पेंशन का बोझ नहीं पड़ेगा। इसमें तय पेंशन का प्रावधान है।
– रिटायरमेंट से बाद 12 महीने की औसत बेसिक पे का 50 प्रतिशत पेंशन के तौर पर मिलेगा।
– कर्मचारी की मृत्यु होने पर पेंशन का 60 प्रतिशथ हिस्सा मृत कर्मचारी की पत्नी/पति को मिलेगा।
– कम सर्विस अवधि वालों के लिए 10000 रुपये महीना न्यूनतम पेंशन का प्रावधान।
– रिटायरमेंट के बाद ग्रेच्युटी के अलावा भी एकमुश्त पेमेंट का प्रावधान।
– 6 महीने की सर्विस के लिए रिटायरमेंट की तारीख पर मासिक वेतन (PAY+DA) का 1/10वां हिस्सा मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD