ग्रेटर नोएडा, 22 सितंबर (khabarwala24)। ग्रेटर नोएडा के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। ग्रेटर नोएडा में पहली बार तीन चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं। ये चार्जिंग स्टेशन सिटी पार्क, नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी और शारदा विश्वविद्यालय के पास बनाए गए हैं।
नए चार्जिंग स्टेशनों से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने में भी सुविधा हो गई है। ये तीनों चार्जिंग स्टेशन स्थाई रूप से तैयार किए गए हैं, जिससे कि ट्रेड शो के बाद भी इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज हो सकेंगे।
ग्रेटर नोएडा में ई-चार्जिंग स्टेशन न होने से इलेक्ट्रिक वाहन स्वामियों को चार्जिंग के लिए परेशान होना पड़ रहा था। ट्रेड शो में भी सवारियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक बसें लगाई गई हैं। इनके चार्जिंग को लेकर चैलेंज था। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने यूपीआईटीएस-2025 शुरू होने से पहले चार्जिंग स्टेशन तैयार करने के निर्देश दिए।
एसीईओ प्रेरणा सिंह की निगरानी में प्राधिकरण के अर्बन सर्विस विभाग ने एनपीसीएल के सहयोग से तीन जगहों पर ई-चार्जिंग स्टेशन का काम शुरू कराया। ये तीनों चार्जिंग स्टेशन अब बनकर तैयार हो गए हैं। ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क, नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी और शारदा विश्वविद्यालय के पास बने तीनों ही चार्जिंग स्टेशनों पर वाहनों की चार्जिंग शुरू हो गई है।
अब ग्रेटर नोएडा में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले वाहन स्वामियों के साथ ही ट्रेड शो में आने वाली इलेक्ट्रिक बसों व अन्य वाहनों की चार्जिंग की सुविधा हो गई है। इससे ग्रेटर नोएडा में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा मिलेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने जरूरत के अनुसार और भी चार्जिंग स्टेशन बनवाने की बात कही है।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।