नई दिल्ली, 18 दिसंबर (khabarwala24)। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर राजधानी में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिल्ली अग्निशमन सेवा ने होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और पब में व्यापक अग्नि सुरक्षा निरीक्षण अभियान शुरू किया है। यह अभियान दिल्ली अग्निशमन सेवा द्वारा जारी आदेश के तहत चलाया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान अग्नि रोकथाम एवं सुरक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की गहन जांच की गई। इसमें अग्निशमन उपकरणों की कार्यशीलता, आपातकालीन निकास मार्गों की उपलब्धता, भवन उपविधियों के पालन की स्थिति सहित अन्य मानकों की जांच शामिल रही। सभी परिसरों का निरीक्षण दिल्ली अग्निशमन सेवा नियम, 2010 के नियम-33 के अंतर्गत निर्धारित मानकों के अनुसार किया गया।
दिल्ली के गृहमंत्री आशीष सूद ने बताया कि गोवा में हुई आगजनी की घटना के बाद 17 दिसंबर तक दिल्ली में कुल 74 रेस्टोरेंट, होटल, क्लब और पब के परिसरों का निरीक्षण किया गया। इनमें से 45 परिसर अग्नि सुरक्षा मानकों के अनुरूप पाए गए। वहीं, 24 परिसरों में खामियां पाई गईं, जिनके विरुद्ध नोटिस जारी किए गए हैं, जबकि 5 परिसरों में गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर उन्हें तत्काल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
गृहमंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मार्गदर्शन में दिल्ली सरकार के लिए दिल्लीवासियों की सुरक्षा और जीवन सर्वोच्च प्राथमिकता है। त्यौहारी सीजन में होटल, रेस्टोरेंट और क्लबों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अग्नि सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन अत्यंत आवश्यक है। गोवा के एक नाइट क्लब में हाल ही में हुई दुखद आगजनी की घटना को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली सरकार ने समान प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा उपकरणों की त्वरित और सघन जांच शुरू की है।
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली अग्निशमन सेवा द्वारा चलाया जा रहा यह विशेष निरीक्षण अभियान सुव्यवस्थित और पूरी तरह नियमों के अनुरूप है। अग्नि सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वाले प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई दंडात्मक नहीं, बल्कि निवारक है और जनहित में की जा रही है।
मंत्री सूद ने सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के मालिकों से अपील की कि वे अग्नि सुरक्षा उपकरणों की नियमित जांच करें, कर्मचारियों को आपात स्थितियों से निपटने का उचित प्रशिक्षण दें और सभी वैधानिक प्रावधानों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के निरीक्षण अभियान जारी रहेंगे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और दिल्लीवासी सुरक्षित वातावरण में त्यौहार मना सकें।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि त्यौहारी सीजन के दौरान दिल्ली के होटल, पब और रेस्टोरेंट में फायर सेफ्टी निरीक्षण अभियान लगातार जारी रहेगा।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















