उधम सिंह नगर, 20 अक्टूबर (khabarwala24)। देश भर में आज दीपावली का पर्व बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर लोग अपने परिवार और प्रियजनों के साथ त्योहार की खुशियां मनाने के लिए घर जा रहे हैं। वहीं, छठ का पर्व भी आने वाला है। ऐसे में रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ काशीपुर में भी रेलवे स्टेशन पर दीपावली की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दिए।
जीआरपी इंस्पेक्टर तरन्नुम सईद के नेतृत्व में जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम यात्रियों के सामानों की सघन चेकिंग कर रही है। इसके अलावा, यात्रियों को किसी भी अनजान व्यक्ति से यात्रा के दौरान खाद्य पदार्थ या पेय पदार्थ लेने से बचने की सलाह दी जा रही है।
इसी बीच छठ पूजा और बिहार चुनाव से पहले बिहार जाने वाले यात्रियों की भीड़ मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर उमड़ी है। स्थिति इतनी गंभीर है कि ट्रेन में जगह न होने के कारण यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। कई यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए लंबी लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं।
बिहार लौट रहे यात्रियों ने बताया कि वे अपने परिवार और घर के त्योहार के लिए लौट रहे हैं, वहीं कुछ रोजगार की वजह से मुंबई में रहकर भी घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं।
साथ ही 6 नवंबर से बिहार में विधानसभा चुनाव मतदान शुरू होने वाला है, जिसके लिए भी बड़ी संख्या में लोग बिहार लौट रहे हैं। रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल और रेलवे सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
गौरतलब है कि हमेशा दीपावली, छठ जैसे त्योहार और चुनाव के समय बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्री संख्या चरम पर पहुंच जाती है, जिसे देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर मार्गदर्शन और सुरक्षा का विशेष इंतजाम किए जाते हैं।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।