गाजियाबाद, 10 जनवरी (khabarwala24)। गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र स्थित ट्रॉनिका सिटी के इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर ए-1 में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक कपड़ा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। यह घटना 10 जनवरी 2026 को सुबह लगभग 7:57 बजे की है।
आग की सूचना मिलते ही लोनी फायर स्टेशन (ट्रॉनिका सिटी) की फायर सर्विस यूनिट्स तत्काल हरकत में आ गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर ए-1 स्थित प्लॉट नंबर सी-6 पर संचालित रेडीमेड कपड़ों (जींस) की फैक्ट्री “सोनम कलेक्शन” में आग लगी। सूचना मिलते ही ट्रॉनिका सिटी फायर स्टेशन से तीन फायर टेंडर और फायर सर्विस यूनिट्स घटनास्थल के लिए रवाना किए गए।
घटनास्थल की दूरी लगभग दो किलोमीटर होने के कारण दमकल गाड़ियां कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गईं। मौके पर पहुंचने पर फायर कर्मियों ने देखा कि लगभग 1050 वर्गमीटर क्षेत्रफल में फैली फैक्ट्री के भूतल के दोनों ओर स्थित सेटबैक एरिया में अस्थायी टीन शेड के नीचे रखे तैयार माल और कच्चे माल में आग लगी हुई थी।
राहत की बात यह रही कि आग अभी फैक्ट्री की मुख्य इमारत के अंदर बेसमेंट, प्रथम और द्वितीय तल तक नहीं पहुंची थी। फायर सर्विस यूनिट्स ने तुरंत दो हौज पाइपलाइन बिछाकर मोटर फायर इंजन से पंपिंग शुरू की और दोनों तरफ के सेटबैक एरिया में लगी आग पर पानी डाला गया। एहतियातन पास के साहिबाबाद फायर स्टेशन से भी एक अतिरिक्त फायर टेंडर को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
दमकल कर्मियों की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई के चलते आग को कुछ ही समय में पूरी तरह नियंत्रण में ले लिया गया और उसे मुख्य फैक्ट्री भवन में फैलने से पहले ही रोक दिया गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण फैक्ट्री परिसर में लगे जनरेटर के पास हुआ इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। बताया गया कि जनरेटर को आग लगने से कुछ मिनट पहले ही चालू किया गया था। इस अग्निकांड में किसी भी व्यक्ति के घायल होने या जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
सुबह करीब 10 बजे तक फायर सर्विस यूनिट्स ने आसपास की फैक्ट्रियों में लगे सिस्टम से पानी लेकर तीन फायर टेंडरों की मदद से आग को पूरी तरह बुझा दिया। स्थिति सामान्य होने पर साहिबाबाद से रवाना किए गए फायर टेंडर को रास्ते से ही वापस बुला लिया गया। इस पूरे अग्निशमन एवं बचाव कार्य के दौरान स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा और स्थिति को नियंत्रित रखने में सहयोग किया। आग बुझने के बाद फायर सर्विस यूनिट्स ने फैक्ट्री प्रबंधन को आवश्यक सुरक्षा संबंधी सुझाव दिए और इसके पश्चात दमकल गाड़ियां वापस फायर स्टेशन लौट गईं।
–khabarwala24
पीकेटी/एएस
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















