लखनऊ, 30 सितंबर (khabarwala24)। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने एक बार फिर नए आयाम गढ़े हैं। ग्रेटर नोएडा में आयोजित ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025’ में विभाग को ‘उल्लेखनीय योगदान और प्रतिबद्धता’ के लिए सम्मानित किया गया है। यह आयोजन 25 से 29 सितंबर तक चला और इसमें लगभग 5.15 लाख आगंतुकों ने हिस्सा लिया।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यूपीआईटीएस ने प्रदेश में पर्यटन संभावनाओं के नए द्वार खोले हैं। इस आयोजन में प्रदेश सरकार की बिजनेस-फ्रेंडली नीतियों, उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति-2022 और विकसित यूपी 2047 की स्पष्ट झलक देखने को मिली। यूपी पर्यटन विभाग के स्टॉल पर वीआर-एआर तकनीक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
स्टॉल पर आगंतुकों को उत्तर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी मिली और उन्होंने एआर फोटो बूथ पर अपनी पसंद के मंदिर या पर्यटन स्थल के साथ डिजिटल फोटो खिंचवाए। स्टॉल पर उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया गया। आगंतुकों ने इको टूरिज्म गंतव्यों में रुचि दिखाई और दुधवा, नैमिषारण्य और चूका बीच जैसे स्थलों की यात्रा का वादा किया।
मंडप में सार्वजनिक-निजी भागीदारी और निवेश अनुभाग ने आगंतुकों का विशेष ध्यान खींचा। करीब 200 इच्छुक निवेशकों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने पर्यटन अवसंरचना, संयुक्त उपक्रमों और नवोन्मेषी परियोजनाओं में रुचि दिखाई।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यूपीआईटीएस में उत्तर प्रदेश पर्यटन का स्टॉल सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रहा। विभाग का उद्देश्य है कि बच्चे अपनी संस्कृति, परंपरा और समृद्ध विरासत को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव करें।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।