Smartphone Traffic App बड़े शहरों में ड्राइविंग करते वक्त ऑन रखें ये ऐप, किसी भी कीमत पर नहीं कटेगा चालान

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi : Smartphone Traffic App बहुत से लोग गाड़ी चलाते समय स्पीड लिमिट का ध्यान नहीं रखते। ऐसे में ओवरस्पीडिंग न केवल चालान कटवाने का कारण बनती है, बल्कि सड़क हादसों की वजह भी बनती है।

देश के ज्यादातर बड़े शहरों में ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों पर स्पीड कैमरे लगा रखे हैं, जो तय लिमिट से अधिक स्पीड पर वाहन की तस्वीर लेकर तुरंत चालान काट देते हैं। अब यदि आप चाहते हैं कि ओवरस्पीडिंग के कारण आपका चालान न कटे, तो कुछ मोबाइल ऐप्स आपकी मदद कर सकते हैं। ये ऐप्स न सिर्फ आपकी गाड़ी की स्पीड पर नजर रखते हैं, बल्कि ये भी बता देते हैं कि स्पीड कैमरा कहां लगा है।

Radarbot App (Smartphone Traffic App)

Radarbot एक पॉपुलर ऐप है जो iOS (iPhone) यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह ऐप GPS के जरिए काम करता है और रास्ते में स्पीड कैमरा आने से पहले ही अलर्ट भेज देता है। साथ ही यह रेड लाइट कैमरा और औसत स्पीड की जानकारी भी देता है। कंपनी का दावा है कि इस ऐप को किसी भी देश में इस्तेमाल किया जा सकता है, यानी अगर आप विदेश जा रहे हैं तो वहां भी यह ऐप आपकी मदद करेगा।

- Advertisement -

Waze App (Smartphone Traffic App)

Waze एक नेविगेशन ऐप है जो मैप, ट्रैफिक और स्पीड कैमरे की लोकेशन की जानकारी देता है। यह ऐप Google और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। यूजर्स को रास्ते में ट्रैफिक, रोड ब्लॉक और स्पीड कैमरों के बारे में पहले ही नोटिफिकेशन मिल जाता है। यह ऐप पूरी तरह मुफ्त है और करोड़ों लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।

टेक्नोलॉजी से मदद, नियमों का पालन जरूरी

ये ऐप्स चालान से बचने में जरूर सहायक हो सकते हैं, लेकिन इनका मकसद नियम तोड़ना नहीं, बल्कि सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाना है। ट्रैफिक पुलिस स्पीड कैमरे इसलिए लगाती है ताकि सड़क दुर्घटनाएं कम हों और लोग नियमों का पालन करें। हर साल ओवरस्पीडिंग से हजारों सड़क दुर्घटनाएं होती हैं इसलिए जरूरी है कि हम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सुरक्षा और सतर्कता के लिए करें, न कि केवल चालान से बचने के लिए।

- Advertisement -
spot_img
Sandeep Kumar
Sandeep Kumarhttps://www.khabarwala24.com/
मेरा नाम Sandeep Kumar है। मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूं और पिछले कुछ सालों से इस क्षेत्र में काम कर रहा हूं। अभी मैं Khabarwala24 News में कई अलग-अलग कैटेगरी जैसे कि टेक्नोलॉजी, हेल्थ, ट्रैवल, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। मेरी कोशिश रहती है कि मैं अपने शब्दों के ज़रिए लोगों को सही, सटीक और दिलचस्प जानकारी दे सकूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-