लखनऊ, 12 नवंबर (khabarwala24)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि शिक्षक केवल पढ़ाने तक सीमित न रहें, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए विद्यार्थियों को व्यवहारिक प्रबंधन का ज्ञान दें और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करें।
राजभवन लखनऊ में प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा समर्थ पोर्टल के 39 मॉड्यूल्स पर पूर्ण क्रियान्वयन को लेकर आयोजित ऑनलाइन समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल ने निर्देश दिया कि राजभवन स्तर पर एक विशेषज्ञ टीम गठित की जाए। यह टीम समर्थ पोर्टल के अधिकारियों से प्रशिक्षण लेकर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को पोर्टल आधारित कार्यप्रणाली में दक्ष बनाएगी।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों के नामांकन से लेकर परीक्षा परिणाम तक के सभी कार्य समर्थ पोर्टल के माध्यम से किए जाएं। उन्होंने फीस जमा करने के बाद प्रवेश नहीं लेने वाले विद्यार्थियों की फीस वापसी सुनिश्चित करने और ‘चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम’ व राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया।
आनंदीबेन पटेल ने कहा कि शिक्षक और विद्यार्थी, दोनों के लिए अनुशासन अनिवार्य है, क्योंकि अनुशासित शिक्षक ही विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है। विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया गया कि छात्रावासों में विशेष रूप से बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें, किसी छात्रा के अनावश्यक रूप से बाहर जाने पर अभिभावकों को तत्काल सूचित किया जाए।
राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसरों और गोद लिए गए गांवों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जाए। जिन विश्वविद्यालयों में स्विमिंग पूल हैं, वहां आसपास के गांवों के बच्चों को तैराकी प्रशिक्षण दिया जाए।
उन्होंने विश्वविद्यालयों में बैक पेपर प्रणाली समाप्त करने का सुझाव देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को इस प्रकार तैयार किया जाए कि वे सभी परीक्षाओं में समय से सम्मिलित होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय एक-दूसरे के अनुभवों से सीख लें, तकनीकी विश्वविद्यालयों से सहयोग प्राप्त करें, और विद्यार्थियों को भी इस प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करें।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















