तिरुवनंतपुरम, 19 नवंबर (khabarwala24)। केरल उच्च न्यायालय ने सबरीमाला मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और उसके खराब प्रबंधन को लेकर केरल सरकार और त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड को कड़ी फटकार लगाई है। अदालत ने कहा कि भक्तों की जान जोखिम में डालकर सिर्फ संख्या बढ़ाने का कोई मतलब नहीं है।
मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस अनिल के. नरेंद्रन और जस्टिस पी.जी. अजितकुमार की बेंच ने नाराजगी जताते हुए कई सवाल पूछे। अदालत ने पूछा कि मंदिर की क्षमता से ज्यादा लोगों को अंदर क्यों घुसने दिया जा रहा है? भक्तों को अंदर-बाहर धक्के देने का क्या मतलब है? क्या हमें एक मिनट में 80 लोगों को जबरन प्रवेश कराना चाहिए? अदालत ने चेतावनी दी कि कोई भी अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए, वरना इसके गंभीर परिणाम होंगे।
अदालत ने कहा कि मंडला-मकरविलक्कु सीजन की तैयारियां कम से कम छह महीने पहले शुरू हो जानी चाहिए थीं। वर्चुअल कतार की संख्या को बहुत पहले कम कर देना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। देवस्वोम बोर्ड ने बताया कि स्पॉट बुकिंग के बाद भी दस हजार से ज्यादा लोग बिना अनुमति के पहाड़ी पर चढ़ गए, जिससे हालात बेकाबू हो गए।
हाईकोर्ट ने इसे गंभीर लापरवाही बताया और पूछा कि जब ऑनलाइन और वर्चुअल कतार व्यवस्था है, फिर इतने लोगों को बिना बुकिंग कैसे चढ़ने दिया गया? अदालत ने साफ कहा कि श्रद्धा के नाम पर लोगों की जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अदालत ने केरल सरकार, देवस्वोम बोर्ड, पुलिस और संबंधित सभी अधिकारियों को शुक्रवार तक अपना पक्ष और अब तक किए गए इंतजामों का पूरा ब्योरा देने का सख्त आदेश दिया है। साथ ही भविष्य में भीड़ प्रबंधन के लिए ठोस योजना बनाने को कहा गया है।
सबरीमाला में पिछले कुछ दिनों से भारी भीड़ जमा हो रही है। कई श्रद्धालुओं को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है और कई जगह भगदड़ जैसे हालात बन गए हैं। हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए इस मामले में हस्तक्षेप किया था।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















