रांची, 20 जनवरी (khabarwala24)। रांची के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो मासूम सगे भाई कॉलोनी से गुजरने वाले नाले में गिर गए। इनमें से दो साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि उससे एक साल बड़े भाई को समय रहते बचा लिया गया।
जानकारी के अनुसार, मौलाना आजाद कॉलोनी के रोड नंबर–7 में घर के बाहर खेल रहे दोनों मासूम बच्चे खेलते-खेलते पास स्थित खुले और गहरे नाले के पास पहुंच गए। इसी दौरान दोनों का संतुलन बिगड़ा और वे नाले में गिर गए।
पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों बच्चे तेजी से बहने लगे। बच्चों की मां की नजर जैसे ही डूबते बच्चों पर पड़ी, उन्होंने बिना देर किए नाले में छलांग लगा दी। इस दौरान मां ने तीन साल के मो. अरहान का हाथ पकड़कर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण दो साल का मो. फरहान उनकी पकड़ से छूट गया।
मां की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और बचाव का प्रयास शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से अरहान को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन फरहान को बचाने की तमाम कोशिशें नाकाम रहीं। कुछ देर बाद बच्चे को बाहर निकाला गया और आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि दोनों सगे भाई खेलने के दौरान नाले में गिर गए थे। बड़े बच्चे को मां और स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया, जबकि छोटे बच्चे के पेट में अत्यधिक गंदा पानी चले जाने के कारण उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद मौलाना आजाद कॉलोनी में मातम का माहौल है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इलाके में कई जगह खुले नाले हैं, जिन्हें ढकने की मांग कई बार की गई, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। लोगों का कहना है कि यदि नाला ढका होता, तो यह हादसा टाला जा सकता था।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


