झालावाड़, 15 अक्टूबर (khabarwala24)। राजस्थान के झालावाड़ में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत पहली कार्रवाई कर नशा माफिया श्यामलाल उर्फ श्यामा को गिरफ्तार कर लिया।
झालावाड़ में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में बुधवार को नशा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई। यह ‘पिट एनडीपीएस एक्ट’ के तहत जिले की पहली कार्रवाई है। पुलिस ने लंबे समय से नशे के कारोबार में लिप्त लुहारिया देह निवासी तस्कर श्यामलाल उर्फ श्याम बंजारा को निरुद्ध कर हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर भेज दिया है।
झालावाड़ एसपी अमित कुमार ने बताया कि पिट एनडीपीएस एक्ट 1988 उन गंभीर नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों पर लगाया जाता है, जो लगातार नशा तस्करी के अपराध में शामिल पाए जाते हैं। यह कार्रवाई शासन की ओर से की जाती है।
ये धाराएं उन अपराधियों के खिलाफ लगाई जाती हैं, जिनका जेल में बंद किया जाना बेहद जरूरी हो जाता है।
मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध पिट एनडीपीएस कठोरतम कार्रवाई मानी जाती है। इस अधिनियम में किसी तस्कर के विरुद्ध जिले में यह पहली कार्रवाई हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्कर श्यामलाल उर्फ श्यामा सन 1996 से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। पिछले काफी समय से वह नशे के कारोबार में लिप्त हो गया था। वह खुद भी मादक पदार्थों और नशे का आदी है।
एसपी ने बताया कि तस्कर श्यामलाल उर्फ श्यामा के विरुद्ध दर्ज 16 प्रकरणों में से 8 प्रकरणों में न्यायालय द्वारा सजा सुनाई जा चुकी है, जबकि 6 प्रकरण अभी न्यायालय में विचाराधीन हैं।
बता दें कि पिट यानी पीआइटी एनडीपीएस एक्ट 1998 नशा संबंधी कारोबारियों पर लगाया जाता है। इसके तहत वो नशा कारोबारी आते हैं जो लगातार इन कार्यों में लिप्त पाए जाते हैं। यह कार्रवाई आरोपी को लेकर भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर शासन द्वारा की जाती है।
शासन के आदेश पर पुलिस कार्रवाई को अंजाम देती है। ये वो अपराधी होते हैं जिनका समाज में रहना ठीक नहीं माना जाता और जेल में जाना जरूरी हो जाता है।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।