चंडीगढ़, 10 जनवरी (khabarwala24)। पंजाब सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। पंजाब के राज्यपाल ने होम अफेयर्स (पुलिस शाखा) विभाग की सिफारिश पर 22 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले, पोस्टिंग और प्रमोशन के आदेश जारी किए हैं। ये बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।
इस आदेश के तहत कई महत्वपूर्ण पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति हुई है, जबकि कुछ अधिकारियों को पदोन्नति के साथ उच्च पदों पर भेजा गया है। सबसे अहम बदलाव स्पेशल डीजीपी स्तर पर हुए हैं।
आदेश के अनुसार, नरेश कुमार (1994 बैच), जो पहले स्पेशल डीजीपी, ह्यूमन राइट्स, पंजाब थे, अब स्पेशल डीजीपी, पीएसएचआरसी (पंजाब स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन), चंडीगढ़ में पोस्टेड किए गए हैं।
अमरिंदर सिंह राय (1994 बैच), स्पेशल डीजीपी, ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी, पंजाब, को अब स्पेशल डीजीपी, पब्लिक ग्रीवेंसेज डिवीजन में स्थानांतरित किया गया है।
कौस्तुभ शर्मा (2001 बैच), आईजी, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ), को अब एडीजीपी, ह्यूमन राइट्स, चंडीगढ़ में पदोन्नति के साथ नियुक्त किया गया है।
जगदाले निलांबरी विजय (2008 बैच), डीआईजी, फरीदकोट रेंज, को आईजी, एंटी ड्रग्स एंड टास्क फोर्स (एडीजी, एएनटीएफ) बनाया गया है। साथ ही उन्हें फरीदकोट रेंज में आईजी के अतिरिक्त प्रभार भी दिए गए हैं।
राजपाल सिंह (2008 बैच), डीआईजी, पीएपी-2, जालंधर को आईजीपी, क्राइम, पंजाब और इसके अलावा, आईजीपी पीएपी-2, चंडीगढ़ (आईजी के पद पर पदोन्नति) किया गया है।
शुभदीप शर्मा (2011 बैच), डीआईजी, फिरोजपुर रेंज को डीआईजी, लुधियाना और फिरोजपुर रेंज में अतिरिक्त प्रभार के साथ पदोन्नति दी गई है। संदीप (2011 बैच), बॉर्डर रेंज, अमृतसर को डीआईजी, अमृतसर बॉर्डर रेंज में पदोन्नति मिली है।
जसदीप सिंह सिद्धू, एसएसपी, सिक्योरिटी, पंजाब, को डीआईजी, सिक्योरिटी, में पदोन्नति के साथ लोक भवन, चंडीगढ़, में पोस्टिंग दी गई है। संदीप कुमार गर्ग (2012 बैच), एआईजी, इंटेलिजेंस-3, को डीआईजी, इंटेलिजेंस (पंजाब), में पदोन्नति मिली है। ध्रुव (2012 बैच), एआईजी, काउंटर इंटेलिजेंस, को डीआईजी, इंटरनल सिक्योरिटी, में पदोन्नति दी गई है।
इनके अलावा अन्य प्रमुख आईपीएस अधिकारियों की भी ट्रांसफर पोस्टिंग हुई है। ये तबादले और प्रमोशन पंजाब पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ाने, नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान को मजबूत करने, सीमा सुरक्षा, मानवाधिकार और इंटेलिजेंस विंग को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















