अमृतसर, 29 सितंबर (khabarwala24)। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोमवार को अमृतसर का दौरा कर कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने अमृतसर ग्रामीण पुलिस, बटाला, गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन और कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर के साथ-साथ बॉर्डर रेंज के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक व्यापक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में आतंकवाद-रोधी रणनीतियों, संगठित अपराध नेटवर्कों के उन्मूलन और उभरती चुनौतियों पर गहन चर्चा हुई। आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए सक्रिय पुलिसिंग और खुफिया समन्वय पर विशेष जोर दिया गया।
डीजीपी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बैठक की जानकारी साझा करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करें और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
उन्होंने बताया कि बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), एडीजीपी काउंटर इंटेलिजेंस, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसओसी) अमृतसर, पुलिस आयुक्त (सीपी) अमृतसर, उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बॉर्डर रेंज और संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शामिल हुए।
बैठक में अधिकारियों ने ऑपरेशनल तैयारियों, संयुक्त कार्य योजनाओं और सामुदायिक सहभागिता उपायों पर अपडेट साझा किए।
डीजीपी ने सभी क्षेत्रीय इकाइयों को उच्च सतर्कता बनाए रखने, दृश्य पुलिसिंग को और सशक्त करने तथा नागरिकों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण त्यौहारी माहौल प्रदान करने के लिए निर्बाध समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। विशेष रूप से त्यौहारी सीजन के दौरान भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने पर बल दिया गया।
डीजीपी गौरव यादव ने जोर देकर कहा कि पंजाब पुलिस अपराध और आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रही है। उन्होंने कहा, “पंजाब पुलिस शांति, सद्भाव और नागरिकों की भलाई की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”
उन्होंने अधिकारियों को खुफिया जानकारी के आधार पर त्वरित कार्रवाई करने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देकर जनता का विश्वास जीतने पर भी जोर दिया गया।
अमृतसर और आसपास के क्षेत्रों में त्यौहारी सीजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पंजाब पुलिस ने पहले से ही कई कदम उठाए हैं। इनमें संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी का उपयोग, और खुफिया तंत्र को और सशक्त करना शामिल है।
डीजीपी ने नागरिकों से भी अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। इस समीक्षा बैठक से स्पष्ट है कि पंजाब पुलिस त्यौहारी सीजन में किसी भी तरह की अशांति को रोकने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।