भुवनेश्वर, 19 सितंबर (khabarwala24)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को ओडिशा का दौरा करेंगे, जहां वे ब्रह्मपुर के रंगीलुंडा में राष्ट्रीय स्तर के ‘सेवा पर्व’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कई जन-केंद्रित परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्र को नई पहल समर्पित करेंगे।
पीएम मोदी के दौरे की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को लोक सेवा भवन में एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। सीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों और सचिवों को सुरक्षा, रसद, जनभागीदारी और विभागों के बीच समन्वय सहित निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हो और यादगार रहे।
योजना के अनुसार, प्रधानमंत्री 27 सितंबर को सुबह 11 बजे सेवा पर्व में भाग लेने के लिए ब्रह्मपुर पहुंचेंगे, जहां वे कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। इन परियोजनाओं में देश भर में आठ आईआईटी का क्षमता विस्तार, कोरापुट-बैगुडा और मनाबर-कोरापुट-गोरपुर रेलवे लाइनों का दोहरीकरण, संबलपुर-सरला फ्लाईओवर का उद्घाटन, बीएसएनएल के स्वदेशी रूप से विकसित राष्ट्रव्यापी 4जी नेटवर्क का शुभारंभ, एमकेसीजी और वीआईएमएसएआर मेडिकल कॉलेजों को विश्वस्तरीय सुपर-स्पेशलिटी का दर्जा प्रदान करना, एक राष्ट्रव्यापी कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ, अंत्योदय आवास योजना के तहत 50,000 लाभार्थियों को लाभ वितरण समेत विभिन्न क्षेत्रों में कई अन्य विकास पहल शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि कार्यक्रम के हर पहलू, प्रधानमंत्री के यात्रा मार्ग और सुरक्षा तैनाती से लेकर स्वास्थ्य, बिजली, जल आपूर्ति और स्थानीय प्रशासन तक को सटीकता और समन्वय के साथ संभाला जाना चाहिए।
बैठक में केंद्रीय इस्पात एवं खान मंत्री विभूति भूषण जेना, मत्स्य एवं पशु संसाधन विकास मंत्री गोकुलानंद मल्लिक, कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री संपदा चंद्र स्वैन, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रकाश मिश्रा, मुख्य सचिव मनोज आहूजा, विकास आयुक्त अनु गर्ग, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सत्यब्रत साहू, डीजीपी वाईबी खुरानिया, अतिरिक्त मुख्य सचिव (सूचना एवं जनसंपर्क) हेमंत शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव शाश्वत मिश्रा, प्रधान सचिव (निर्माण) संजय कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।