जमुई, 2 सितंबर (khabarwala24)। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में मंगलवार को जमुई पहुंचे। यहां उन्होंने ‘बिहार बदलाव जनसभा’ को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा।
प्रशांत किशोर ने इंडी गठबंधन के मंच पर हुए गाली प्रकरण के सवाल पर कहा कि राहुल गांधी, तेजस्वी यादव पीएम मोदी को गाली देंगे, पीएम मोदी जब आएंगे तो राहुल गांधी और लालू यादव को गाली देंगे। लेकिन, इनमें से कोई यह नहीं बताएगा कि बिहार से बेरोजगारी कब दूर होगी, बिहार के बच्चों के लिए अच्छी पढ़ाई कब होगी, बिहार से पलायन कब खत्म होगा?
उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों की इसमें कोई रुचि नहीं है कि पीएम मोदी किसको गाली दे रहे हैं और उन्हें कौन गाली दे रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बिहार के बच्चों को पूरे देश में गाली पड़ रही है। बिहारी कहकर लोग गाली दे रहे हैं, थप्पड़ मार रहे हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव के डांस वाले वायरल वीडियो पर प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा कि राघोपुर के लोग बाढ़ से परेशान हैं और राघोपुर के विधायक तेजस्वी यादव पटना के जेपी गंगा पथ पर रात में घूमकर डांस कर रहे हैं। यह दिखाता है कि बिहार के लोगों के बारे में इनकी क्या सोच है।
तेजस्वी यादव के पलायन और रोजगार पर दिए गए बयानों को लेकर भी प्रशांत किशोर ने उन्हें घेरा। उन्होंने कहा कि पहले तो वे सिर्फ हिंदू-मुसलमान करते थे। ये लोग कट्टा वाले, अपहरण और रंगदारी वाले नेता हैं। यह जन सुराज की ताकत है कि इनको भी अब पलायन, शिक्षा, रोजगार और फैक्ट्री पर बोलने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने भाजपा सांसद संजय जायसवाल के द्वारा लगाए गए आरोप पर केस करने की बात पर कहा कि जब गीदड़ की मौत आती है तब वह शहर की ओर भागता है। जब संजय जायसवाल जैसे लोगों का दुर्दिन आता है, तब वे हमारे जैसे लोगों से उलझने की कोशिश कर रहे है।
एमएनपी/एएस
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।