Khabarwala 24 News New Delhi : PM Modi Panipat Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्दी ही हरियाणा के पानीपत दौरे के लिए आने वाले हैं। मगर उनके आने से पहले अफसरों की हालत खराब होती नजर आ रही है। ऐसा इसीलिए क्योंकि वक्त कम है औऱ काम ज्यादा।
पहले मुश्किल इस बात की थी कि पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर कहां उतारा जाएगा। इस समस्या का हल निकलने के बाद दूसरी मुसीबत अफसरों के सामने आ खड़ी हुई। अब अफसरों के सामने समस्या ये है कि हेलीपैड और समारोह स्थल की दूरी 100 मीटर से अधिक न हो।
अफसरों को आ रही हैं ये तमाम परेशानियां (PM Modi Panipat Visit)
अफसरों ने पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर के लिए सेक्टर 13-17 ग्राउंड में हेलीपैड बनाने का फैसला किया है। हेलीपैड के सबसे करीब प्रशासन को गुरु तेगबहादुर ग्राउंड मिला है, जिसकी दूरी कम से कम 200 से 250 मीटर है। हालांकि परेशानी ये है कि हेलीपैड से समारोह स्थल की दूरी कम से कम 100 मीटर तक होनी चाहिए।
ग्राउंड को लेकर फाइनल फैसला नहीं लिया (PM Modi Panipat Visit)
ऐसे में ग्राउंड को लेकर कोई फाइनल फैसला नहीं लिया गया है। इतना ही नहीं परेशानी इस बात की भी है कि यदि ग्राउंड में 3 हजार से ज्यादा लोग इक्ट्ठा होते हैं तो चीजें इससे अव्यवस्थित हो सकती है। पुलिस को भी कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। ताकि वो भीड़ पर काबू पा सकें।
अधिकारी भी फीडबैक लेने में जुटे हुए हैं (PM Modi Panipat Visit)
अफसरों की हालत इस वजह से भी टाइट हो रही है क्योंकि कार्यक्रम के संबंध में दिल्ली से भी अधिकारी उनसे फीडबैक लेने में जुटे हुए हैं। वहीं एसपी लोकेंद्र सिंह का कहना है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चीजों पर काम करना जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले जरूरत है रोड मैप बनाने की।
महिलाओं को ये तोहफा देंगे पीएम मोदी (PM Modi Panipat Visit)
वहीं, पूर्व सांसद संजय भाटिया ने भी अधिकारियों के साथ दौरे को लेकर जरूरी चीजों पर बैठक की है। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर के दिन पानीपत आने वाले हैं। वहां पर पीएम जीवन बीमा निगम की महिलाओं से जुड़ी पॉलिसी को लॉन्च कर सकते हैं।