भीलवाड़ा, 4 सितंबर (khabarwala24)। भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल ने इंडिया ब्लॉक में शामिल राजनीतिक दलों पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चुनावों में मिल रही लगातार हार को विपक्षी दल के नेता पचा नहीं पा रहे हैं, इसीलिए अब राजनीति के स्तर को गिराते हुए इंडिया गठबंधन के नेता ओछी हरकत कर रहे हैं।
भाजपा सांसद का यह बयान उस वक्त आया है, जब गुरुवार को एनडीए में शामिल राजनीतिक दलों ने बिहार बंद बुलाया। बिहार बंद को आम जनता का समर्थन भी मिला है।
बिहार के दरभंगा जिले में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ भाषा की मर्यादा टूटी थी, जिसके बाद से भाजपा- राजद-कांग्रेस नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
बिहार बंद को लेकर भाजपा सांसद ने कहा कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल पीएम मोदी के लिए किया गया, उसे लेकर देशभर की महिलाओं में रोष है। इस अपमान को देश की महिलाएं सहन नहीं करेंगी।
भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि इंडिया अलायंस को जनता ने नकार दिया है। अनेक वर्षों से चुनावों में मिल रही हार को वे पचा नहीं पा रहे हैं, इसीलिए ओछी हरकत पर उतर आए हैं। चुनाव में राजनीतिक दलों को अपना एजेंडा रखने का हक है, लेकिन किसी नेता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना गिरते हुए राजनीतिक स्तर का बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण पहलू है। इसे लेकर पूरे देश में माता-बहनों में रोष है। बिहार में बंद का ऐलान किया गया, जिसमें आम जन ने सफलतापूर्वक समर्थन दिया है।
उन्होंने कहा कि भगवान विपक्ष के नेताओं को सदबुद्धि दे, ताकि भारतीय राजनीति में सुचिता और पवित्रता बनी रहे और इसका स्तर नीचे न गिरे।
जीएसटी स्लैब में हुए सुधार को भाजपा सांसद ने ऐतिहासिक और उपभोक्ताओं के लिए राहत देने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर दीपावली से पहले जीएसटी सुधारों का वादा किया था, जिसे पूरा किया गया।
बैठक में 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत टैक्स स्लैब को खत्म कर अब केवल दो स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत लागू करने का फैसला लिया गया। इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य से संबंधित गंभीर बीमारियों के लिए जीवन रक्षक दवाओं को पूरी तरह टैक्स-मुक्त कर दिया गया है।
भाजपा सांसद ने इसे नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी प्रारूप करार देते हुए कहा कि यह सुधार भारतीय बाजार को वैश्विक चुनौतियों के सामने मजबूत करेगा, उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति बढ़ाएगा और अर्थव्यवस्था को गति देगा। यह कदम आम आदमी, किसानों, छोटे व्यापारियों और एमएसएमई के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगा।
डीकेएम/डीकेपी
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।