पटना, 22 अक्टूबर (khabarwala24)। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा 25 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। चार दिनों तक चलने वाली इस पूजा की शुरुआत 25 अक्टूबर को ‘नहाए खाए’ के साथ होगी। 26 अक्टूबर को ‘खरना’, 27 अक्टूबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य और 28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर यह पर्व समाप्त होगा।
छठ पूजा को सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है, क्योंकि व्रती 36 घंटे तक निर्जला उपवास रखते हैं। इस पर्व में सूर्य और छठी मैया की उपासना की जाती है, जो भक्तों के लिए आस्था और समर्पण का प्रतीक है।
पटना में इस महापर्व की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जिला प्रशासन और नगर निगम की टीमें घाटों की साफ-सफाई और व्यवस्था में जुटी हैं ताकि घाटों पर लोगों को परेशानी न हो और वे छठ पूजा कर सकें।
नगर निगम के अधिकारी मनोज कुमार ने khabarwala24 से बात करते हुए बताया कि कई गंगा घाटों को चिह्नित कर कार्य किया जा रहा है। बांस घाट पर गंगा के जलस्तर में कमी के कारण बैरिकेटिंग में कुछ चुनौतियां हैं, लेकिन ‘नहाए खाए’ से पहले सभी घाट सुरक्षित कर लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि घाटों पर लाइट, पार्किंग, मेडिकल टीम, पेयजल, चेंजिंग रूम और बाथरूम की व्यवस्था की जा रही है। बांस घाट पर व्रतियों को गंगा तक पहुंचने के लिए मात्र 700 मीटर पैदल चलना होगा।
मनोज कुमार ने बताया कि घाटों पर मजदूरों के साथ मशीनों को भी लगाया गया है, जिससे जल्द से जल्द काम पूरा किया जा सके। एक से दो दिन में रास्ते को सही कर दिया जाएगा। बाढ़ की वजह से घाटों पर कटान ज्यादा हो गई थी, उसको सही कराया जा रहा है। पानी की गहराई को देखते हुए सूचना बोर्ड भी लगाया जाएगा जिससे लोग गहरे पानी में न जाएं।
जिला प्रशासन ने भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं, ताकि यह पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो। हर घाट पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। हर घाट पर सिविल कपड़े में पुलिस प्रशासन को तैनात किया जाएगा।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।