मुंबई, 21 सितंबर (khabarwala24)। मुंबई में जानवरों के खिलाफ अपराधों से लड़ने के लिए ‘पेटा इंडिया’ ने कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद पूनम महाजन ने भी शिरकत की। उन्होंने कहा कि सभी के लिए एक सुरक्षित समाज सुनिश्चित करने के लिए पशुओं के प्रति क्रूरता का मुकाबला करना बेहद जरूरी है।
मुंबई में जानवरों के खिलाफ बढ़ते अपराधों के मद्देनजर और जानवरों व इंसानों की सुरक्षा में मदद के लिए पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स इंडिया (पेटा इंडिया) ने रविवार को मुंबई में अपनी पहली शैक्षिक और क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में मुंबईभर से आए बचावकर्मियों और अन्य पशु संरक्षण कार्यकर्ताओं सहित आम जनता शामिल थी।
पूनम महाजन देश के कई पशु कल्याण संगठनों की लंबे समय से मार्गदर्शक रही हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि जानवरों को नुकसान पहुंचाने वाले लोग अक्सर जानवरों तक ही सीमित नहीं रहते। मुझे खुशी है कि मैं पेटा इंडिया की उस कार्यशाला का हिस्सा बनी, जिसका उद्देश्य नागरिकों को पशुओं के विरुद्ध अपराधों की सामाजिक बुराई को रोकने के लिए सशक्त बनाना है।
पेटा इंडिया की कानूनी सलाहकार और क्रूरता प्रतिक्रिया निदेशक मीत अशर द्वारा संचालित एक दिवसीय सत्र में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और सीखा कि प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) और प्रारंभिक अपराध रिपोर्ट (पीओआर) कैसे दर्ज की जाती है और जानवरों के खिलाफ अपराध का दस्तावेजीकरण कैसे किया जाता है। उन्होंने पशु क्रूरता निवारण (पीसीए) अधिनियम 1960, वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 (2022 में संशोधित), भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 और अन्य प्रासंगिक कानूनों के बारे में भी सीखा।
पेटा इंडिया की मीत अशर ने कहा, “पशुओं और समाज की ओर से, हम कार्यशाला के प्रतिभागियों को पशुओं के प्रति क्रूरता को समाप्त करने और एक दयालु समाज बनाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देते हैं और इस आंदोलन में मार्गदर्शक प्रकाश बनने के लिए पूनम महाजन को भी धन्यवाद देते हैं।”
पेटा इंडिया का कहना है कि कई हिंसक अपराधियों का जानवरों के साथ क्रूरता का एक इतिहास रहा है। फोरेंसिक रिसर्च एंड क्रिमिनोलॉजी इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में चेतावनी दी गई है, “जो लोग जानवरों के साथ क्रूरता करते हैं, उनके द्वारा हत्या, बलात्कार, डकैती, हमला, उत्पीड़न, धमकी और नशीली दवाओं के दुरुपयोग जैसे अन्य अपराध करने की संभावना तीन गुना ज्यादा होती है।”
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।