कोलकाता, 12 अक्टूबर (khabarwala24)। भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में एसआईआर से संबंधित सभी कार्य पूरे हो चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग किसी भी समय इसकी घोषणा कर सकता है।
khabarwala24 से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में एसआईआर लागू होगा। बंगाल की मतदाता सूची में शामिल घुसपैठियों और फर्जी मतदाताओं के नाम हटा दिए जाएंगे। पहले चरण का शुद्धिकरण जल्द पूरा होगा। बंगाल की जनता को इसकी प्रतीक्षा है।
दुर्गापुर बलात्कार कांड को लेकर भाजपा नेता ने ममता सरकार पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पश्चिम बंगाल में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद महिलाएं सबसे अधिक असुरक्षित हैं और उनका अपमान हो रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपराधियों का खुलेआम समर्थन कर रही हैं और उनकी रक्षा करने की कोशिश कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि इस वजह से अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही और यदि होती भी है तो उन्हें आसानी से जमानत मिल जाती है। सख्त फैसले न होने से उनकी हिम्मत बढ़ रही है।
भाजपा नेता ने कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी पर कहा कि 45 लाख रुपए तो बरामद हुए हैं, लेकिन जब्त किए गए कागजातों से और बड़े हेरफेर का खुलासा होगा। हमें विश्वास है कि आगे चलकर और सच्चाई सामने आएगी।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उत्तर बंगाल दौरे पर तंज कसते हुए भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री को पता है कि उत्तर बंगाल उनके हाथ से निकल चुका है। इसे वापस हासिल करने की कोशिश में वे वहां जा रही हैं। बाढ़ की स्थिति बहाना है, वे उत्तर बंगाल में पैर जमाने की जमीन तलाश रही हैं।
सिन्हा ने कहा कि भाजपा के विधायकों और सांसदों पर हमले हुए, लेकिन ममता बनर्जी ने हमलावरों का साथ दिया। जनता ने यह सब देखा है और वे उनके दिलों से उतर चुकी हैं।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।