लखनऊ, 21 जनवरी (khabarwala24)। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को निशाने पर लेते हुए समाजवादी पार्टी(सपा) नेता ने कहा कि ओवैसी भाजपा की बी टीम बनकर काम करते हैं।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंदुओं में डर पैदा करके वोट जीतने की कोशिश करती है, और एआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसी भाजपा की बी-टीम की तरह काम करते हैं। वे ऐसे बयान देते हैं जिससे देश में हिंदू-मुस्लिम तनाव पैदा होता है। वे मुस्लिम वोटों में बंटवारा कराकर भाजपा को सत्ता में लाने में मदद करते हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है। लेकिन आज पूरी पोल खुल चुकी है। बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। जबकि, यूपी के प्रदेश अध्यक्ष जो कि लोकसभा सांसद हैं, उन्हें प्रदेश की कमान दी गई।
भारत द्वारा बांग्लादेश से अपने राजनयिकों के परिवारों को वापस बुलाने के फैसले पर सपा नेता ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं की हत्या हो रही है, हिंदू अल्पसंख्यकों के घरों में आग लगाई जा रही है और लगातार हमले हो रहे हैं। केंद्र सरकार मौन है। केंद्र सरकार को बांग्लादेश को कड़ी कार्रवाई करने का आदेश देना चाहिए और वहां की हिंसक घटनाओं को रोकने का काम करना चाहिए। एंबेसडर को वापस बुलाना चाहिए।
संभल हिंसा मामले में सपा नेता ने कहा कि संभल में जो हिंसा हुई थी, अब स्पष्ट हो गया है कि पुलिस ने ही हिंसा करवाई थी। इसीलिए कोर्ट ने सारे पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। जो आरोपी था, उसके घर की कुर्की हो रही है और संभल का दंगा पुलिस ने ही कराने का काम किया था।
संगम घाट पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य की अधिकारियों के साथ हुई झड़प पर सपा नेता ने कहा कि इस सरकार में शंकराचार्य को वह सम्मान नहीं दिया जा रहा है, जिसके वे हकदार हैं। सरकार ने माघ मेला में शंकराचार्य का अपमान करने का काम किया। इसके विरोध में वे धरने पर बैठे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


