Khabarwala 24 News New Delhi: Operation Sindoorऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर गोलाबारी की है और गोलियां दागी हैं। बुधवार रात से पाकिस्तानी सेना रुशष्ट के इस बार गोलाबारी और फायरिंग कर रही है। पाक सेना ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा, पुंछ, बारामूला, उरी और अखूनर में गोलाबारी की है। गोलाबारी और फायरिंग में जहां कई लोग घायल हुए हैं, वहीं सेना का जवान भी शहीद हुआ है।
घरों को निशाना बनाया
पाकिस्तान सेना ने लोगों को घरों को निशाना बनाया है। रिहायशी इलाकों को टारगेट करके गोलीबारी की और मोर्टार से गोले भी दागे गए। पाक सेना ने पुंछ में शापुर, मनकोट और कृष्णा घाटी में गोलाबारी की। राजौरी में जाम, मंजाकोटे और गंभीर ब्रह्माना में गोले दागे हैं। वहीं पाकिस्तानी सेना की फायरिंग और गोलाबारी का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है।
पहलगाम हमले के बाद से फायरिंग जारी
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने 26 भारतीयों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख दिखाया और पाकिस्तान से पहलगाम का बदला लेने का ऐलान किया तो पाकिस्तान भी जवाबी कार्रवाई करने की गीदड़भभकी देने लगा। भारत को डराने के लिए आतंकी हमले के 2 दिन बाद से ही पाकिस्तान LoC पर सीजफायर का उल्लंघन करने लगा और हर रोज LoC के इस पर गोलीबारी की।
पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। पाकिस्तान और PoK में घुसकर भारतीय सेना और वायुसेना ने एयर स्ट्राइक की। 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकाने का ध्वस्त किए गए हैं। पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई में जम्मू कश्मीर में गोलाबारी कर रहा है। कहा जा रहा हैकि पाकिस्तान की गोलाबारी में भारत के 15 नागरिक मारे गए हैं और 50 लोग घायल हुए हैं, लेकिन इस जानकारी की पुष्टि नहीं हुई है। हां, पुंछ में गोलाबारी में सेना का जवान शहीद हुआ है।















