नोएडा, 8 अक्टूबर (khabarwala24)। नोएडा के थाना साइबर क्राइम पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर 3 करोड़ 26 लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में लखनऊ निवासी सन्नी कुमार और दुर्गेश कुमार तथा उन्नाव निवासी विकास कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें लखनऊ और उन्नाव से दबोचा।
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-27 नोएडा निवासी पीड़ित ने 12 जून 2025 को थाना साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि रेट फाइन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी बनकर कुछ लोगों ने उन्हें शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर भारी मुनाफा दिलाने का लालच दिया। भरोसा दिलाकर इन लोगों ने पीड़ित से 3,26,00,000 विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की और संबंधित बैंक खातों को फ्रीज करा दिया। पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी सन्नी कुमार ने अपने बैंक खाते में 23 लाख रुपये प्राप्त किए थे, जिन्हें उसने अपने साथी विकास निवासी दिल्ली को सौंप दिया। विकास ने उसमें से एक लाख रुपये वापस सन्नी को दिए, जिसे सन्नी ने अपने अन्य साथियों दुर्गेश और विकास कुमार (उन्नाव) के साथ आपस में बांट लिया।
इन सभी आरोपियों ने ठगी की रकम का दुरुपयोग किया और अनुचित लाभ उठाया। पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में पहले ही 9 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साइबर क्राइम पुलिस ने लोगों से अपील की। पुलिस ने जनता को साइबर अपराधों से सतर्क रहने की सलाह दी है।
उन्होंने कहा कि किसी भी ऑनलाइन निवेश योजना में पैसा लगाने से पहले कंपनी की विश्वसनीयता अवश्य जांच लें और किसी अज्ञात व्यक्ति को अपना आधार, पैन या बैंक विवरण साझा न करें। किसी भी साइबर ठगी या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।