नोएडा, 14 अक्टूबर (khabarwala24)। दीपावली त्योहार नजदीक आते ही गौतमबुद्ध नगर पुलिस अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण के खिलाफ अभियान तेज कर चुकी है। इसी क्रम में थाना सेक्टर-39 और थाना सेक्टर-113 पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए।
पहली कार्रवाई में थाना सेक्टर-39 पुलिस ने बड़ी बरामदगी की है। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने सोमवार को लोकल इंटेलिजेंस तथा गोपनीय सूचना के आधार पर ग्राम हाजीपुर में छापेमारी कर प्रतिबंधित पटाखों की अवैध बिक्री करने वाले आरोपी धीरज पुत्र विनोद सिंह (निवासी ग्राम नवादा, थाना गंगा ब्रिज, वैशाली, बिहार; वर्तमान पता ग्राम हाजीपुर, नोएडा) को गिरफ्तार किया। आरोपी की उम्र लगभग 25 साल है। पुलिस ने उसके कब्जे से विभिन्न प्रकार के 4 कार्टून और 12 प्लास्टिक बोरे अवैध पटाखों से भरे हुए बरामद किए।
दूसरी कार्रवाई में थाना सेक्टर-113 पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने श्मशान घाट सेक्टर-123 के पास से दो आरोपियों को अवैध देशी पटाखों के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजित कुमार पुत्र गोविंद शाह (निवासी अररिया, बिहार, वर्तमान में पर्थला खंजरपुर, सेक्टर-122, नोएडा) के रूप में हुई। उम्र लगभग 24 वर्ष है।
दूसरे आरोपी का नाम रजनीश पुत्र रमाकांत सिंह (निवासी खगरिया, बिहार, वर्तमान पता ग्राम इटैडा, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर) है। उसकी उम्र लगभग 23 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 4 प्लास्टिक के कट्टे, जिनमें विभिन्न ब्रांड के देशी पटाखे भरे हुए थे, बरामद किए।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने लोगों से अपील की है कि प्रतिबंधित पटाखों की खरीद या बिक्री से बचें। ऐसे किसी भी अवैध कार्य की सूचना तुरंत पुलिस को दें। दीपावली के दौरान सुरक्षित और प्रदूषण-मुक्त वातावरण बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।