UttarKashi Tunnel Khabarwala24 News New Delhi : उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन दिनरात चल रहा है। अमेरिका से आई ऑगर मशीन फेल होने के बाद अब टनल के अंदर रैट होल माइनिंग की जा रही है। मैन्युअल ड्रिलिंग का कार्य समाप्ति की ओर है। साथ ही पाइपलाइन को अंदर डाला जा रहा है। अब मंजिल सिर्फ 4 मीटर दूर है। थोड़ी देर में 41 मजदूर सुरंग से बाहर सकेंगे। सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों के लिए चिकित्सकों की टीम और एंबुलेंस तैनात कर दिया गया है। इसके साथ एक एम्बुलेंस को सुरंग के अंदर ले जाया जा रहा है। 17 दिन का इंतजार आज खत्म हो सकता है।
UttarKashi Tunnel उत्तरकाशी में बचाव कार्य जुटे नोडल अधिकारी ने फंसे हुए मजदूरों को जल्द निकालने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि शाम तक अच्छी खबर आने की उम्मीद है।सिल्कयारा सुरंग बचाव अभियान पर अतिरिक्त सचिव तकनीकी, सड़क और परिवहन महमूद अहमद ने कहा कि 55.3 मीटर की ड्रिलिंग हो गई है। लगभग 4-5 मीटर और बचा है। शाम तक हमें कुछ अच्छी खबर मिल सकती है। वहीं, माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने कहा कि हम शाम 5 बजे तक कुछ परिणाम देखने की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं, सुरंग के प्रवेश द्वार पर हृष्ठक्रस्न कर्मी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस के साथ एनडीआरएफ की टीम भी सुरंग के अंदर जा रही है।
यह भी पढ़े: https://www.khabarwala24.com/blades-of-silkyara-tunnel-auger-machine-removed-from-pipe/
अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने की पूजा अर्चना
अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने सिल्कयारा सुरंग (UttarKashi Tunnel)के अंदर फंसे 41 श्रमिकों की सुरक्षित निकासी के लिए सुरंग के मुख्य द्वार पर बने एक मंदिर में पुजारी के साथ पूजा की। सिलक्यारा टनल में चल रहे बचाव अभियान पर केंद्र और राज्य सरकार की नजरें बनी हुई हैं।उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खुद सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जारी बचाव अभियान का निरीक्षण किया है। उन्होंने सुरंग के प्रवेश द्वार पर स्थित बाबा बौखनाग के मंदिर पर पूजा-अर्चना की और सभी मजदूरों के सकुशल बाहर निकलने की प्रार्थना की है।
मैन्युअल ड्रिलिंग में लगे मजदूरों से सीएम धामी ने की बात
सीएम धामी ने उत्तरकाशी टनल UttarKashi Tunnel में चल रही मैन्युअल ड्रिलिंग से जुड़ी पूरी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ने रेस्क्यू माइनिंग में लगे श्रमिकों से वार्ता की और इस कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की है। साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने अफसरों से सुरंग में फंसे श्रमिकों और उनके परिजनों के बीच संवाद जारी रखने के निर्देश दिए हैं.
52 मीटर तक हो चुकी है ड्रिलिंग
उत्तरकाशी सुरंग (UttarKashi Tunnel)हादसे के बचाव कार्य पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि लगभग 52 मीटर पाइप अंदर जा चुका है, लगभग 57 मीटर तक पाइप को अंदर धकेलना है। इसके बाद एक पाइप और लगेगा। पहले स्टील आदि मिल रहा था, जो अब कम हो गया है। अब सीमेंट का कंक्रीट मिल रहा है जिसे कटर से काट रहे हैं।
सीएम धामी से पीएम मोदी ने की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फिर सीएम धामी को फोन कर उत्तरकाशी सुरंग में फंसे श्रमिकों के राहत और बचाव कार्य के संबंध में जानकारी ली है। पीएम मोदी ने ड्रिलिंग से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर कहा कि अंदर फंसे श्रमिकों के साथ ही बाहर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे लोगों की सुरक्षा पर भी फोकस किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने आगे की रणनीति पर चर्चा की। इस पर सीएम धामी ने पीएम मोदी को मैन्युअल ड्रिलिंग से संबंधित कार्यों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि टनल से मजदूरों को निकालने के बाद की सारी तैयारी कर ली गई है।
